Samsung ने हाल ही में अपने लेटेस्ट लैपटॉप Galaxy Book2 Series को लॉन्च किया था. अब Galaxy Book2 Series और Galaxy Book Go की बिक्री शुरू कर दी गई है. कंपनी ने कहा है कि इसके प्री-बुकिंग लेकर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
कंपनी का ये फ्लैगशिप पीसी लाइनअप है. इसमें उपलब्ध 6 लैपटॉप को आज से कस्टमर्स Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट, Samsung के एक्सक्लूसिव स्टोर्स, लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
Galaxy Book2 सीरीज और Galaxy Book2 Business में 12th Generation Intel Core प्रोसेसर दिया गया है. जबकि Galaxy Book Go में Snapdragon 7c Gen 2 Compute Platform प्रोसेसर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- Samsung ने लॉन्च किया फ्री-स्टाइल पोर्टेबल प्रोजेक्टर, बैग में लेकर घूमें 100-इंच की स्क्रीन!
लेटेस्ट नोटबुक सीरीज में एडवांस सिक्योरिटी और प्रोडक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. ये अल्ट्रा-पोर्टेबल डिजाइन में उपलब्ध है जिससे कंज्यूमर हाइब्रिड वर्क एनवायरमेंट में भी काम कर सकते हैं. Samsung Galaxy Book2 सीरीज में लेटेस्ट Intel प्रोसेसर दिया गया है.
अभी इस लैपटॉप सीरीज को खरीदने पर कंपनी ऑफर भी दे रही है. वैसे कस्टमर्स जो Galaxy Book2 Pro 360, Galaxy Book2 Pro या Galaxy Book2 360 को खरीदते हैं उन्हें 1999 रुपये का Galaxy Buds Pro दिया जा रहा है.
इसके अलावा कस्टमर्स के पास 24-इंच स्लिम मॉनिटर को केवल 4999 रुपये में लेने का ऑप्शन रहता है. कस्टमर्स को 5000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक भी दिया जा रहा है. Galaxy Book Go खरीदने वाले कस्टमर्स को 3000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. ये ऑफर 30 अप्रैल 2022 तक है. आपको बता दें कि इन लैपटॉप्स की कीमत 38,990 रुपये से शुरू होती है.