scorecardresearch
 

Samsung अपने Galaxy Note सीरीज़ को बंद कर सकती है: रिपोर्ट

Galaxy Note सीरीज़ सैमसंग के पॉपुलर सीरीज़ में से एक है. इसके तहत कंपनी हाई एंड फ़ोन बनाती है जिसमें एस पेन स्टाइलस दिया जाता है. कंपनी इस सीरीज़ को बंद कर सकती है.

Advertisement
X
Galaxy Note 20 Ultra 5G
Galaxy Note 20 Ultra 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सैमसंग Galaxy Note सीरीज़ का शायद अगला फ़ोन लॉन्च न हो
  • रिपोर्ट के मुताबिक़ कंपनी Galaxy Note सीरीज़ को फ़ोल्ड से रिप्लेस कर सकती है.

साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी कंपनी Samsung अपने पॉपुलर Galaxy Note सीरीज़ को बंद कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक़ कंपनी Galaxy Fold सीरीज से Galaxy Note को रिप्लेस करने की तैयारी में है.

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने तीन सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि Samsung अगले साल से Galaxy Note लाइन अप लॉन्च नहीं करेगी. अगले साल के लिए कंपनी के पास Note सीरीज़ बनाने का कोई प्लान नहीं है.

हालाँकि Galaxy Note सीरीज़ में दिया जाने वाला S-Pen स्टाइलस को कंपनी अपने फ़्लैगशिप सीरीज़ Galaxy S सीरीज़ के एक वेरिएंट में दे सकती है. हालाँकि कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि कंपनी अपने फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन में भी S Pen देगी.

रॉयटर्स से पहले भी इस तरह की ख़बरें कुछ हफ़्तों से चल रही हैं कि कंपनी अब Note सीरीज नहीं लॉन्च करेगी और इसके बजाए फोल्डेबल और Galaxy S सीरीज़ पर फ़ोकस करेगी.

Galaxy Note सीरीज एक ख़ास सेग्मेंट का फ़ोन है और इसे प्रोडक्टिविटी के लिए कस्टमर्स ख़रीदते हैं. चूँकि इसके टॉप वेरिएंट की क़ीमत Galaxy Fold के साथ क्लैश कर सकती हैं, शायद इसलिए भी कंपनी इसे आगे न लॉन्च करने का फ़ैसला कर सकती है.

Advertisement

हालाँकि सैमसंग ने अभी इस बारे में कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है. इसी बीच Galaxy S21 का डिज़ाइन भी लीक हो चुका है. इस रेंडर से ये निकल कर आ रहा है कि Galaxy S सीरीज़ का डिज़ाइन 2021 में पूरी तरह से बदला जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement