scorecardresearch
 

Samsung के सबसे पावरफुल फोन की कीमत लॉन्च से पहले ही लीक! जानकर होगी हैरानी

Samsung Galaxy S23 Series जल्द लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज में Samsung Galaxy S23, S23 Plus और S23 Ultra लॉन्च हो सकते हैं. अब लॉन्च से पहले इन फोन्स की भारतीय कीमत के बारे में खुलासा हुआ है. ये कंपनी के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स होने वाले हैं. इस वजह से कीमत भी ज्यादा रखी जाएगी.

Advertisement
X
Galaxy S23 के बेस मॉडल की कीमत 79,999 रुपये रह सकती है (प्रतीकात्मक फोटो)
Galaxy S23 के बेस मॉडल की कीमत 79,999 रुपये रह सकती है (प्रतीकात्मक फोटो)

Samsung Galaxy S23 Series के स्मार्टफोन्स को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें तीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा. नए फोन्स को 1 फरवरी को Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. Samsung Galaxy S23 मॉडल्स को बेस के साथ प्रो वर्जन में उतारा जा सकता है. इसके साथ हाई-एंड अल्ट्रा वैरिएंट को भी पेश किया जा सकता है. 

Galaxy S22 Series के अलग वर्जन के तौर पेश किया जाएगा

इन आने वाले फोन्स को लेकर कई लीक्स आई हैं. Samsung Galaxy S22 Series के अगले वर्जन के तौर पर इसको उतारा जाएगा. अब आने वाले इस फोन की कीमत को लेकर एक रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट में इसके सभी मॉडल्स की कीमत के बारे में बताया गया है. 

@chunvn8888 हैंडल नाम से ट्विटर यूजर ने ट्वीट करके बताया है कि Galaxy S23 के बेस मॉडल की कीमत 79,999 रुपये रह सकती है. जबकि 8GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ आने वाले Samsung Galaxy S23+ की कीमत 89,999 रुपये हो सकती है. 

अल्ट्रा की कीमत 1 लाख से ज्यादा हो सकती है

हाई-एंड Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत भारतीय बाजार में 1,14,999 रुपये रह सकती है. जबकि यूरोपियन मार्केट में इसकी कीमत EUR 1,409 रह सकती है. पिछली एक रिपोर्ट में बताया गया था कि फोन के मॉडल्स को फैंटम ब्लैक, कॉटन फ्लोवर (क्रीम), बोटनिक ग्रीन और Misty Lilac कलर ऑप्शन्स में उतारा जा सकता है. 

Advertisement

दूसरी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Galaxy S23 Ultra में Android 13-बेस्ड One UI 5.1 OS दिया जा सकता है. इसमें 6.8-इंच की QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी जा सकती है. इसके साथ Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन दिया जा सकता है. 

हाल ही में Samsung Galaxy S23 Series के ऑफिशियल एक्सेसरीज भी लीक हो गए थे. इसमें फोन केस को मल्टीपल कलर ऑप्शन और फिनिश में दिखाया गया है. इसके अलावा किक स्टैंड और एक कार्ड होल्डर भी दिखाया गया.

Advertisement
Advertisement