scorecardresearch
 

Samsung Galaxy Ring का भारत में प्री-ऑर्डर शुरू, फ्री मिलेगा 10 हजार का सामान

Samsung Galaxy Ring भारत में जल्द ही दस्तक देने वाली है. Samsung ने इसके प्री-रिजर्व का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही 4,999 रुपये का चार्जर मुफ्त में देने का ऐलान किया है. इसके अलावा 5 हजार रुपये का वेलकम वाउचर जीतने का चांस दिया है. Samsung Galaxy Ring तीन कलर वेरिएंट और कई अच्छे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 7 दिन की बैटरी बैकअप देगी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy Ring
Samsung Galaxy Ring

Samsung ने इस साल ही अपनी पहली Smart Ring को लॉन्च किया था और अब इसकी भारत में प्री-रिजर्व शुरू हो गई है. इस रिंग का नाम Samsung Galaxy Ring है, जो कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है. अभी इस रिंग की बुकिंग करने पर टोटल 10 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है. 

Samsung Galaxy Ring के लिए Samsung के पोर्टल पर एक पेज लाइव हो चुका है, जहां काउंटडाउन के साथ यह भी बताया है कि कैसे 10 हजार रुपये का फायदा मिलेगा. 1999 रुपये (रिफंडेबल) देकर कोई भी प्री-रिजर्व कर सकता है. इस प्री रिजर्व करने के बाद 4999 रुपये की कीमत वाला Wireless charer Duo मिलेगा. 

वेलकम वाउचर ऑफर जीतने का मौका  

Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया है कि 1999 रुपये देकर प्री-रिजर्व करने पर दूसरा फायदा यह होगा कि वेलकम वाउचर ऑफर के लिए रजिस्टर्ड कर सकते हैं. इस वाउचर के तहत 5 हजार रुपये का कूपन जीत सकते हैं. प्री-रिजर्व करने वालों को सबसे पहले Samsung Galaxy Ring खरीदने का मौका मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Flipkart Sale में डिस्काउंट, सस्ते में मिल रहा Samsung Galaxy S23 5G

Samsung Galaxy Ring की कीमत 

Samsung Galaxy Ring को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन अभी तक भारतीय कीमत का ऐलान नहीं किया है. Samsung की अमेरिका वेबसाइट पर इस Samsung Galaxy Ring की कीमत 399 अमेरिकी डॉलर है. इसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करते हैं, तो यह कीमत करीब 33 हजार रुपये होती है. यह रिंग Titanium Silver, Titanium Gold और Titanium Black कलर वेरिएंट में आती है. 

Advertisement

चार्जिंग केस का सपोर्ट 

Samsung Galaxy Ring चार्जिंग केस के साथ आती है, जिसमें 361mAh की बैटरी दी गई है. रिंग के अंदर 18mAh से 23.5mAh तक की बैटरी हो सकती है. बैटरी कैपिसिटी रिंग के साइज पर निर्भर करती है. यह फुल चार्ज होने में 80 मिनट का समय लेती है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 7 दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है. 

Samsung Galaxy Ring में ब्लूटूथ 

Samsung Galaxy Ring में Bluetooth 5.4 वर्जन का इस्तेमाल किया है. यह एक वॉटर रेसिस्टेंस है. Samsung के अमेरिकी पोर्टल पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यह स्मार्ट रिंग वहां 9 साइज में आती है, जो US 5 से लेकर US 13 तक में आती हैं. यह 2.6mm की थिकनेस के साथ आती है.  

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज लॉन्च, 11200mAh की बैटरी और दमदार प्रोसेसर, इतनी है कीमत

Samsung Health AI का सपोर्ट 

Samsung Galaxy Ring को Health AI का सपोर्ट मिलता है. इसकी मदद से यह स्मार्ट रिंग पर्सनालाइज्ड हेल्थ एक्सपीरियंस देगी. इसकी मदद से एनर्जी लेवल, स्लीप स्टेज, एक्टिविटी, हार्ट रेट और स्ट्रेस लेवल आदि को चेक कर सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement