Samsung भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसकी लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है. इस फोन का नाम Samsung Galaxy M56 5G होगा और यह लॉन्चिंग 17 अप्रैल को होगी. यह हैंडसेट Samsung Galaxy M55 5G का अपग्रेड वेरिएंट होगा. टीजर से पता चलता है कि यह एक स्लिम हैंडसेट होगा.
Samsung के पोस्ट टीजर से पता चलता है कि यह 7.2mm Slim बॉडी के साथ आएगा. इसमें यूजर्स को HDR Selfie videos का भी सपोर्ट मिलेगा. बताते चलें कि यह Samsung Galaxy M56 5G, पुराने वर्जन Galaxy M55 की तुलना में 30 परसेंट ज्यादा स्लिम होगा.इसका वजन 180 ग्राम का होगा.
ड्यूरेबिलिटी का रखा है ध्यान
यह हैंडसेट एक ड्यूरेबल मोबाइल होगा, जिसके लिए कंपनी ने फ्रंट और बैक Corning Gorilla Glass Victus+ की प्रोटेक्शन दी गई है. इस हैंडसेट की सेल Amazon India पर होगी.
यह भी पढ़ें: भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लॉन्च करेगा स्मार्टफोन
Samsung Galaxy M56 5G में मिलेंगे कई AI फीचर्स
Samsung Galaxy M56 5G हैंडसेट में कई AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. टीजर से पता चलता है कि इसमें एडवांस्ड AI पावर्ड एडिटिंग फीचर मिलेगा. इसमें ऑब्जेक्ट इरेजर शामिल है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge की डिटेल्स लीक, अगले महीने लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन
Samsung Galaxy M56 5G में दमदार कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy M56 5G के अंदर यूजर्स को पावरफुल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा.इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो OIS के साथ आता है. सेकेंडरी कैमरा 8MP ultra-wide का कैमरा होगा. साथ ही 2MP का माइक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा. यहां 12MP का कैमरा दिया जा सकता है.
Samsung का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 8GB RAM और Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) सपोर्ट के साथ आता है. यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ दस्तक देगा, जिसमें यूजर्स को 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.