scorecardresearch
 

Samsung Galaxy M55s 5G की लॉन्च डेट कंफर्म, भारत में इस दिन देगा दस्तक, ये होंगे फीचर्स

Samsung Galaxy M55s 5G भारत में 23 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है. इसकी जानकारी Amazon India से मिली है. यह हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP और सेल्फी कैमरा भी 50MP का होगा. इसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट्स वाला डिस्प्ले मिलेगा. आइए इसके बारे में फुल डिटेल्स जानते हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy M55s 5G
Samsung Galaxy M55s 5G

Samsung भारत में अपना नया स्मार्टफोन ला रहा है, जो एक मिड रेंज 5G फोन होगा. इस मोबाइल का नाम Samsung Galaxy M55s 5G होगा. कंपनी ने बताया कि इसे भारत में 23 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा, Amazon India ने इस डेट का खुलासा किया है. यह हैंडसेट Samsung Galaxy M55 का अपग्रेड वेरिएंट होगा.

Samsung का यह हैंडसेट कई अच्छे फीचर्स और अट्रैक्टिव कलर वेरिएंट के साथ दस्तक देगा. इसमें यूजर्स को न्यू कोरल ग्रीन और थंडर ब्लैक कलर जैसे ऑप्शन मिलेंगे. इसमें  Snapdragon 7 सीरीज का प्रोसेसर दिया जा सकता है. 

Samsung के इस फोन में दमदार फीचर्स 

Samsung  के इस स्मार्टफोन की सेल Amazon India, Samsung वेबसाइट और अन्य रिटेल स्टोर से शुरू की जाएगी. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

यह भी पढ़ें: आधी कीमत में मिल रहा है Samsung का बड़ा Smart TV, Flipkart पर बंपर ऑफर

Samsung Galaxy M55s 5G के स्पेसिफिकेशन्स  

Amazon India के मुताबिक, इस मोबाइल के कुछ फीचर्स को कंफर्म किया जा चुका है. इसमें यूजर्स को 6.7-inch FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. यह 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आएगा. 

Advertisement

Samsung Galaxy M55s 5G का कैमरा सेटअप 

Samsung Galaxy M55s 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा. 2MP का मैक्रो कैमरा देखने को मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: 40 हजार से कम में मिलेगा Samsung का 75 हजार वाला फोन , Flipkart पर ऑफर

Samsung Galaxy M55s 5G की बैटरी और अन्य फीचर्स 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हैंडसेट में  Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट मिलेगा. इसके अलावा 8GB + 128GB और 12GB RAM मॉडल में उपलब्ध होगा. हालांकि अभी बैटरी बैकअप का खुलासा नहीं किया है. आने वाले दिनों में इस हैंडसेट के अन्य फीचर्स से भी खुलासा होगा. 23 सितंबर को इसकी कीमत और सभी फीचर्स का ऑफिशियली ऐलान कर दिया जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement