सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और आने वाले दिनों में कड़ाके वाली ठंड शुरू हो जाएगी. ऐसे में बहुत से लोग अपने घरों में या फिर रूम आदि में हीटर खरीदते हैं और उन्हें यूज़ करते हैं. आज हम कुछ खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपका नया रूम हीटर खरीदने में बड़ी ही यूजफुल साबित होंगी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Infrared Heaters या फिर halogen heaters को खासतौर से छोटे कमरों के लिए तैयार किया गया है. यह एक बड़े रूम के लिए यूज़फुल साबित नहीं होंगे. कीमत के मद्देनजर देखें तो यह सबसे किफायती ऑप्शन हैं.
अगर एक मिड साइज का रूम है, तो आपके लिए Fan Heater का ऑप्शन है. इसे मिड साइज के रूम में आसानी से आसानी से यूज़ कर सकते हैं. इसे रूम के किसी भी कोने में लगाया जा सकता है. आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो यह एक सेफ हीटर है.
Oil fill Heater के बारे में बता देते हैं कि यह रूम को गर्म करने में काफी समय लेते हैं, लेकिन एक बार कमरा गर्म होने के बाद वह लंबे समय तक गर्म रहता है. अगर आप Oil Heater बंद भी कर देंगे, तब भी रूम कई घंटे तक गर्म रहेगा. इससे हेल्थ पर कोई नेगेटिव इफेक्ट नहीं पड़ता है, साथ ही यह बेहद कम बिजली की खपत करता है.
ये भी पढ़ेंः ना महंगा गीज़र और ना करंट लगने का डर! गर्म पानी पाने का परफेक्ट सॉल्यूशन
किसी भी रूम हीटर को खरीदने से पहले, एक बार उसकी हीटिंग कैपिसिटी के बारे में सर्च करें. अगर आपके पास 100 square feet का एरिया तो 750-watt की कैपिसिटी वाली रूम हीटर खरीदें.
रूम हीटर को खरीदने से पहले हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि उसमें एक टैम्प्रेचर कंट्रोल का स्विच हो. इसकी मदद से आप हीटर से जनरेट होने वाले हीट को कम या ज्यादा कर सकते हैं, जैसी आपको जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः अपने साथ लेकर घूम सकते हैं ये Portable Heater, कीमत 1 हजार रुपये से भी कम
नया रूम हीटर खरीदने से पहले ध्यान रखें कि उसमें इनबिल्ट टाइमर का ऑप्शन हो. ऐसा करने से आपका बिजली का बिल कम आएगा और आपको इलेक्ट्रिसिटी सेविंग में मदद मिलेगी.
नया रूम हीटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हमेशा एनर्जी रेटिंग पर ध्यान दें. प्रोडक्ट पर जितने ज्यादा स्टार होंगे, वह प्रोडक्ट उतनी ही कम इलेक्ट्रिसिटी की खपत करेगा.