scorecardresearch
 

Realme GT 7 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 7000mAh की बैटरी, इतनी होगी कीमत

Realme GT 7 Series Launch Date: रियलमी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है. कंपनी दमदार फीचर्स के साथ अपने लेटेस्ट फोन्स को लॉन्च करेगी. ब्रांड Realme GT 7 सीरीज को लेकर आ रहा है, जिसमें 7000mAh की बैटरी, 120W की चार्जिंग और 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इसकी अनुमानित कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
X
Realme GT 7
Realme GT 7

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Realme भारत में अपने नए फोन्स को लॉन्च करने वाला है. कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन 27 मई को लॉन्च होंगे. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स Realme GT 7 और Realme GT 7T को लॉन्च कर सकती है. कंपनी इन फोन्स को भारतीय बाजार के साथ ही ग्लोबल मार्केट में भी रिलीज करेगी. 

दोनों ही स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन कंपनी ने टीज करने शुरू कर दिए हैं. रियलमी ने चीनी मार्केट में पहले ही अपनी GT 7 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. Realme GT 7 में 7000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. आइए जानते हैं इन फोन्स की दूसरी डिटेल्स. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Realme GT 7 में 6.78-inch का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट  सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन में 50MP + 8MP डुअल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.  

यह भी पढ़ें: Realme GT कॉन्सेप्ट फोन से उठा पर्दा, 10000mAh की बैटरी के साथ मिलेगी 320W की चार्जिंग

वहीं Realme GT 7T में 6.78-inch का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 50MP + 50MP डुअल रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.  

Advertisement

Realme GT 7 और GT 7T दोनों ही स्मार्टफोन्स को गेमिंग के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. इस सीरीज में IceSense कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो गेमिंग के दौरान डिवाइस को ठंडा रखती है. Realme GT 7 में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 7.5W रिवर्स चार्जिंग के साथ आएगी. चीनी वर्जन में 7200mAh की बैटरी मिलती है. 

Realme GT 7 और GT 7T की कीमत कितनी होगी? 

दोनों स्मार्टफोन्स भारत में Realme की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे. फोन्स के लैंडिग पेज पहले ही लाइव हो चुके हैं, जिसमें स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के बारे में बताया गया है. हालांकि, कीमत के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें: Realme का बंपर ऑफर, लेटेस्ट फोन्स पर मिलेगा डिस्काउंट, कई हजार रुपये की होगी बचत

Realme GT 6 को कंपनी ने भारत में 40,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. कयास हैं कि Realme GT 7 की कीमत 44,999 रुपये से शुरू हो सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement