scorecardresearch
 

भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme GT 7, कंपनी का दावा- होगा दुनिया का पहला ऐसा फोन

Realme GT 7 का टीजर इमेज सामने आ गया है और कंपनी ने बताया है कि यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें Graphene Cover IceSense Design दिया है. इस हैंडसेट में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Advertisement
X
Realme GT 7
Realme GT 7

Realme भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Realme GT 7 होगा. कंपनी ने दावा किया है कि ये दुनिया का पहला ऐसा फोन होगा, जिसमें Graphene Cover Ice Sense Design का यूज किया जाएगा.  इससे मोबाइल का टेंप्रेचर 6 डिग्री सेल्सियम तक डाउन हो सकता है.  

Advertisement

आमतौर पर गेमिंग या मल्टी टास्किंग के दौरान स्मार्टफोन तेज हीट जनरेट करते हैं. इससे हैंडसेट की बॉडी गर्म हो जाती है, जिसकी वजह से ना सिर्फ मोबाइल की परफोर्मेंस पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है बल्कि बैटरी भी जल्दी खत्म होती है. मोबाइल के गर्म होने पर इसका Graphene Cover Ice Sense Design टेंप्रेचर को कम करने में मदद करेगा. 

Realme GT 7 का टीजर 

Realme India ने ऑफिशियल X अकाउंट से एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने Realme GT 7 की लॉन्चिंग की जानकारी दी है, जिसमें बताया है कि यह हैंडसेट जल्द ही आ रहा है. हालांकि अभी तक डेट को कंफर्म नहीं किया गया है. 

टीजर से डिजाइन का पता चला

Realme GT 7 के टीजर में हैंडसेट का बैक बैनल दिखाया गया है. इस बैक पैनल में कैमरा सेंसर और ब्लू कलर को दिखाया गया है. टीजर इमेज से साफ पता चलता है कि इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. यह हैंडसेट दो कलर वेरिएंट IceSense Blue और IceSense Black में दस्तक देगा. 

Advertisement

आने वाले दिनों में Realme GT 7 के बहुत से फीचर्स का खुलासा होने वाला है. बैटरी और चार्जिंग को लेकर 12 मई को जानकारी दी जाएगी. इस फोन में कई अच्छे फीचर्स और कैमरा सेंसर्स आदि देखने को मिलेंगे. 

आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि Realme GT सीरीज असल में एक गेमिंग सीरीज है, जिसके अंदर गेमिंग को लेकर कई हाई एंड फीचर्स दिए जाते हैं. इस बार भी कंपनी इस हैंडसेट को लेकर कई बड़ी तैयारी कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement