Realme ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो Coca-Cola एडिशन है. कंपनी ने Realme 10 Pro Coca-Cola पेश किया है, जो एक स्पेशल एडिशन फोन है. इसमें आपको स्टैंडर्ड वर्जन वाले ही फीचर्स मिलते हैं. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले, Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलता है.
कंपनी ने इसमें कस्टमाइज UI दिया गया है, जो डिजाइन ऐप आइकॉन, बब्ल नोटिफिकेशन और क्लासिक कोका-कोला रिंगटोन के साथ आता है. फोन में आपको स्पेसिफिकेशन्स के मामले में कुछ नया नहीं मिलेगा. हां, डिजाइन में कोका-कोला का थीम जरूर दिखेगा.
Realme 10 Pro Coca-Cola एडिशन की लिमिटेड यूनिट्स ही सेल पर आएंगी. कंपनी ने इस हैंडसेट को 20,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
हैंडसेट Black कलर में आता है, जिस पर आपको कोका-कोला का लोगो मिलेगा. इसकी सेल 14 फरवरी को फ्लिपकार्ट और Realme ऑनलाइन स्टोर पर होगी.
स्मार्टफोन में 6.72-inch का full-HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है, जो Adreno A619 GPU के साथ आता है. स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है, जो कोका-कोला थीम के साथ आता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी लेंस 108MP का है. वहीं सेकेंडरी लेंस 2MP का मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
इसमें आपको 1980 के दौर का कोला फिल्टर मिलता है, जो आपकी फोटो को एक रेट्रो लुक देता है. फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. डिवाइस 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.