scorecardresearch
 

Coca-Cola फोन की डिटेल्स आईं, होगा 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

Realme 10 Pro 5G Coca Cola Edition: रियलमी अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है. वैसे तो ये कोई नया नहीं बल्कि एक मौजूदा फोन का स्पेशल एडिशन है. कंपनी इस स्मार्टफोन को Coca-Cola के साथ कोलैबोरेशन में लॉन्च करने वाली है. ब्रांड का नया फोन 10 फरवरी को लॉन्च हो रहा है. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास हो सकता है.

Advertisement
X
Realme 10 Pro 5G Coca cola Edition 10 फरवरी को होगा लॉन्च
Realme 10 Pro 5G Coca cola Edition 10 फरवरी को होगा लॉन्च

Realme ने कुछ दिनों पहले Coca-Cola के साथ कोलैबोरेशन में एक फोन टीज किया था. कंपनी ने अब इस स्मार्टफोन की डिटेल्स कंफर्म कर दी है. ये कोई नया फोन नहीं होगा, बल्कि Realme 10 Pro 5G का स्पेशल एडिशन होगा. ब्रांड ने इस डिवाइस को पिछले साल लॉन्च किया था. इसका स्पेशल एडिशन 10 फरवरी को लॉन्च हो रहा है. 

अब तक कंपनी इस स्मार्टफोन को सिर्फ टीज कर रही थी, लेकिन अब इसकी कुछ फोटोज भी सामने आ गई हैं. स्मार्टफोन में डुअल टोन डिजाइन देखने को मिलेगा. इसके अलावा आपको Coca-Cola की ब्रांडिंग भी मिलेगी. स्पेसिफिकेशन्स के मामले में स्मार्टफोन में कुछ भी नया नहीं होगा. 

कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसके स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. स्मार्टफोन 10 फरवरी को 12.30 बजे लॉन्च होगा. इसकी कीमत को लेकर फिलहाल कोई डिटेल नहीं आई है.

Realme 10 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

कयास हैं कि कंपनी सिर्फ स्मार्टफोन के डिजाइन में बदलाव करेगी. इसके स्पेसिफिकेशन्स में कोई अंतर नहीं होगा. ऐसे में हमें Realme 10 Pro 5G वाले ही फीचर्स देखने को मिलेंगे. स्मार्टफोन 6.72-inch की IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है, जो Full HD+ रेज्योलूशन सपोर्ट करती है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. 

Advertisement

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 108MP का है. वहीं सेकेंडरी लेंस 2MP का मैक्रो कैमरा होगा. फोन में कोई अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस नहीं दिया गया है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगा. 

हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है. इसके 6GB RAM वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है. कोका-कोला एडिशन की कीमत अलग हो सकती है. 

Advertisement
Advertisement