Amazon और Flipkart पर इन दिनों सेल चल रही है. सेल में आप स्मार्टफोन, होम अप्लायंस और दूसरे प्रोडक्ट्स सस्ते में खरीद सकते हैं. ऐसे ही कुछ ऑफर आपको प्रिंटर पर मिल जाएंगे. अगर आप Amazon या Flipkart से प्रिंटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको Epson, HP, Canon, Brother और दूसरे ब्रांड्स के ऑप्शन मिलेंगे. एक प्रिंटर खरीदते हुए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
ब्रदर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक निगम की मानें, तो एक प्रिंटर खरीदने से पहले आपको अपनी जरूरतों को अच्छे से समझना होगा. क्या आपको स्कूल असाइनमेंट, फोटोज, टिकट्स या फिर कभी-कभी प्रिंटर की जरूरत पड़ती है. यहां से आप तय कर पाएंगे आपको कौन-सा प्रिंटर लेना है.
यह भी पढ़ें: सस्ते में खरीद सकते हैं AC, Amazon Sale में मिल रहा बंपर डिस्काउंट
निगम के मुताबिक, इसके साथ ही आपको फीचर्स पर नजर डालनी चाहिए. जैसे आप वायरलेस प्रिंटर, आपके लैपटॉप और फोन से कनेक्ट होने वाले प्रिंट को देख सकते हैं. ऐसे प्रिंटर को सर्च करें, जिनमें इंक रिफिल करना आसान हो. साथ ही आपको साइज का भी ध्यान रखना चाहिए.
'घरेलू यूज के लिए कॉम्पैक्ट प्रिंट अच्छा ऑप्शन होता है. प्रिंटर तय करते हुए ध्यान दें कि उसमें मोबाइल ऐप या क्लाउड प्रिंटिंग का सपोर्ट है या नहीं. ये फीचर्स प्रिंटिंग को आसान बना देते हैं. आपको प्रिंटर में आने वाले खर्च पर भी ध्यान देना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: Amazon-Flipkart Sale में iPhone 15 पर डिस्काउंट, क्या खरीदना चाहिए?
आलोक निगम ने बताया कि संभव है कि एक प्रिंटर दाम में कम हो, लेकिन उसकी कार्टेज महंगा आती हो. हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि किसी प्रिंटर की एक कार्टेज में आपके कितने पेज प्रिंट कर सकते हैं. साथ ही इसे रिप्लेस करना या रिफिल करना कितना आसान है.
लंबे समय के इस्तेमाल में आप पाएंगे कि एक ऐसा प्रिंटर जो इंक टैंक या ज्यादा क्षमता वाले कार्टेज के साथ आता है, वे वैल्यू फॉर मनी होते हैं. साथ ही इस पर भी विचार करें कि आपको भविष्य में कैसी जरूरत होगी. क्या आपको स्कैनिंग या कॉपिंग की भी जरूरत होगी. ऐसी स्थिति में आपको एक ऑल-इन-वन प्रिंटर के लिए जाना चाहिए, जो आपके कई काम कर सकता है.