scorecardresearch
 

POCO M4 Pro 5G 9 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें क्या कुछ होगा खास

POCO M4 Pro 5G को 9 नवंबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 11 को ही रिब्रांड कर POCO M4 Pro के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement
X
POCO M4 Pro 5G
POCO M4 Pro 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 9 नवंबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा
  • 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी लॉन्चिंग

POCO M4 Pro 5G को 9 नवंबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 11 को ही रिब्रांड कर POCO M4 Pro के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल फोन की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने अपकमिंग हैंडसेट के फीचर्स की जानकारी देना शुरू कर दिया है.

इस हैंडसेट को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा. साथ ही एक हालिया ट्वीट में पोको ने ये भी कंफर्म किया है कि M4 Pro में 6nm प्रोसेसर दिया जाएगा. हालांकि, प्रोसेसर का नाम फिलहाल नहीं बताया गया है. अगर ये अपकमिंग फोन वाकई में Redmi Note 11 का रिब्रांड वर्जन होता है तो इसमें Dimensity 810 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है.

POCO M4 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

अगर POCO M4 Pro 5G ग्लोबल मार्केट में Redmi Note 11 के रिब्रांड के तौर पर लॉन्च किया जाता है तो हमें इसके पूरे स्पेसिफिकेशन्स पहले से पता हैं. ऐसे में M4 Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. साथ ही इसमें Mali-G57 MC2 GPU के साथ MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर मौजूद हो सकता है.

Advertisement

M4 Pro में एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है. इस अपकमिंग स्मार्टफोन के रियर में Note 11 की तरह 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP सेकेंडरी कैमरा हो सकता है. ये फोन 16MP सेल्फी कैमरे के साथ आ सकता है. इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है.

Advertisement
Advertisement