scorecardresearch
 

Poco F4 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म, 64MP कैमरा के साथ मिलेगा 12GB RAM, जानिए क्या होगा खास

Poco F4 5G Launch Date: जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होगा, जो दमदार फीचर्स के साथ आएगा. इस फोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 12GB तक RAM मिलेगा. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें.

Advertisement
X
Poco F4 5G Launch Date: हो गया कन्फर्म कब लॉन्च होगा पोको का दमदार फोन
Poco F4 5G Launch Date: हो गया कन्फर्म कब लॉन्च होगा पोको का दमदार फोन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Poco F4 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च
  • इसमें 12GB तक RAM का ऑप्शन मिलेगा
  • फोन में 64MP का मेन लेंस मिलेगा

पोको का अपकमिंग स्मार्टफोन Poco F4 5G जल्द ही लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट और कुछ फीचर्स कन्फर्म कर दिए हैं. डिवाइस 23 जून को ग्लोबली लॉन्च होगा. भारत में भी ब्रांड Poco F4 5G को 23 जून को ही लॉन्च कर रहा है.

स्मार्टफोन भारत में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. इसमें Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर, 12GB तक RAM और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खास बातें. 

Poco F4 5G की कीमत और लॉन्च डिटेल्स 

पोको का यह फोन भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 23 जून को लॉन्च होने वाला है. इसकी लॉन्चिंग आप YouTube चैनल पर लाइव देख सकेंगे. शाम 5.30 बजे फोन की लॉन्चिंग शुरू होगी. इसे Flipkart और पोको की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकेगा.

अभी तक सेल डेट लाइव नहीं हुई है. फोन दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ग्रीन में लॉन्च हो सकता है. इसकी कीमत 26,999 रुपये के आसपास हो सकती है. Flipkart पर इसकी माइक्रो साइट लाइव हो गई है, जिस पर कई डिटेल्स मिलती हैं. 

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

Poco F4 5G में 6.67-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. डिवाइस में ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया जाएगा. स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5 RAM का ऑप्शन मिलेगा.

Advertisement

इसमें 256GB तक स्टोरेज दिया जाएगा, जिसे एक्सपैंड करने का ऑप्शन मिल सकता है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 4520mAh की बैटरी मिलेगी, जो 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी.

हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 64MP का होगा. इसमें OIS का सपोर्ट दिया जाएगा. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा. फ्रंट में कंपनी 20MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 के साथ लॉन्च होगा. 

Advertisement
Advertisement