scorecardresearch
 

POCO X4 Pro 5G हुआ भारत में लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 64MP कैमरा, जानिए कीमत

POCO X4 Pro 5G Price In India: पोको ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो 5G सपोर्ट के साथ आता है. हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी और 67W की चार्जिंग मिलती है. इसमें 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत.

Advertisement
X
POCO X4 Pro 5G
POCO X4 Pro 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • POCO ने लॉन्च किया सस्ता 5G फोन
  • 20 हजार रुपये से कम है POCO X4 Pro 5G की कीमत
  • फोन में 5000mAh की बैटरी और 67W की चार्जिंग मिलती है

पोको ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह हैंडसेट अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च हुआ है. इसमें 64MP के प्राइमरी लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की चार्जिंग के साथ आती है. पोको इस फोन को ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुका है. कंपनी ने इसे MWC 2022 (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस) में लॉन्च किया था. हालांकि, भारतीय बाजार में यह फोन कुछ बदलाव के साथ लॉन्च हुआ है.आइए जानते हैं इसके फीचर्स और दूसरी खास बातें. 

POCO X4 Pro 5G की कीमत और लॉन्च ऑफर 

पोको ने इस फोन को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. POCO X4 Pro 5G के बेस वेरिएंट यानी 6GB RAM + 64GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की कीमत 18,999 रुपये है. वहीं इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है, जबकि हैंडसेट का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल 21,999 रुपये है.

इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर मिल रहा है. फोन तीन कलर ऑप्शन- लेजर ब्लैक, लेजर ब्लू और पोको यलो में आता है. हैंडसेट को आप Flipkart से खरीद सकते हैं. POCO X4 Pro 5G की पहली सेल 5 अप्रैल 2022 को को होगी. 

POCO X4 Pro 5G के फीचर्स

पोको के इस फोन में 6.67-inch की AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. डिस्प्ले 1200 nits की पीक ब्राइटनेस और 1080P रेज्योलूशन सपोर्ट करता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB तक RAM के साथ आता है. इसमें 128GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते है. 

Advertisement

फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है.

फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. हैंडसेट डुअल स्पीकर, हेडफोन जैक, ब्लूटूथ और IP53 रेटिंग के साथ आता है. डिस्प्ले की सिक्योरिटी के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 67W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

Advertisement
Advertisement