Pebble ने अपने नए ईयरबड्स Buds Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे एडवांस नेटिव Environment Noise Cancellation (ENC) TWS ईयरपोड्स बताया है. इसमें क्वाड माइक्रोफोन्स दिए गए हैं.
Pebble Buds Pro को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस डिवाइस को अल्ट्रा-लो लेटेंसी गेमिंग मोड और स्मार्ट ऑटो पॉज सेंसर के साथ पेश किया गया है. Pebble Buds Pro को pebblecart.com के अलावा दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है.
कंपनी इसे इंट्रोडक्टरी प्राइस 1,999 रुपये पर बेच रही है. Pebble Buds Pro को लेकर कंपी का दावा है इसमें मौजूद डुअल ऑडियो ड्राइवर की वजह से क्रिस्टल क्लियर HD साउंड का एक्सपीरियंस डीप बेस के साथ मिलता है.
इसमें ENC टेक्नोलॉजी को Quad Mic के साथ कंबाइन किया गया है. इससे कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइज कम रहता है. अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड होने की वजह से गेमर्स को भी लैग-फ्री एक्सपीरियंस के लिए ये डिवाइस काफी पसंद आएगा.
Pebble Buds Pro में इनबिल्ट इंटेलीजेंट स्मार्ट पॉज टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है जो ईयर को डिटेक्ट करके म्यूजिक को अपने आप रोक देगा जैसे ही ईयरपोड्स को ईयर से हटाया जाएगा. इसके अलावा जब आप इसे दोबार ईयर में लगाएंगे तो ये म्यूजिक वापस से प्ले होने लगेगा.
ये डिवाइस Voice Assistant को सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है सिंगल चार्ज पर Pebble Buds Pro 20-घंटे तक चलती है. इसमें टच कंट्रोल वॉल्यूम को एडजस्ट करने और ट्रैक को चेंज करने के लिए दिया गया है.