scorecardresearch
 

OneOlus 10R 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, प्रोसेसर सहित जानें फ़ीचर्स!

OnePlus 10R भारत में 28 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन में कंपनी मीडियाटेक प्रोसेसर देगी. इसके लिए टीजर जारी कर दिया गया है.

Advertisement
X
OnePlus Ace
OnePlus Ace
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus 10R में दिया जाएगा MediaTek प्रोसेसर
  • OnePlus 10R का टीजर जारी

चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर OnePlus अब भारत में OnePlus 10R 5G लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके साथ ही कंपनी OnePlus Nord CE 2 Lite भी लॉन्च किया जाएगा.

28 अप्रैल को कंपनी नए प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च करेगी. चीन में कंपनी अपना OnePlus Ace स्मार्टफोन 21 अप्रैल को ही लॉन्च करेगी और इसी फोन को भारत में OnePlus 10R के नाम से भारत में लॉन्च कर सकती है.

OnePlus 10R में 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी और इस स्मार्टफ़ोन में MediaTek Dimensity 8100 Max Processor दिया जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन का डिज़ाइन लीक हो चुका है और इसके कुछ फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं.

OnePlus 10R में ट्रिपल फ़र कैमरा सेटअप दिया जाएगा और इस स्मार्टफ़ोन में 150W Super VOOC फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट दिया जाएगा. हाल ही में Amazon India ने इंस्टाग्राम पर ऐक्सिडेंटली OnePlus 10R की तस्वीर पोस्ट की थी जहां से इसका डिज़ाइन क्लियर हो चुका है.

OnePlus 10R में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया जाएगा, हालाँकि इस फ़ोन में वन प्लस का सिग्नेचर स्लाइडर नहीं दिया जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन में 4,500 mAh की बैटरी दी जा सकती है. इस स्मार्टफ़ोन में 6.7 इंच की फ़ुल एचडी प्लस E4 AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी और इसके साथ 120Hz रिफ़्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है.

Advertisement

कैमरा सेंसर की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस होगा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जाएगा, जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है. सेल्फ़ी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया जाएगा.

ग़ौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने OnePlus ने हाल ही में भारत में अपना फ़्लैगशिप OnePlus 10 Pro लॉन्च किया है. हालाँकि ये स्मार्टफ़ोन कंपनी के फैंस को पसंद नहीं आया और लोगों सोशल मीडिया रिएक्शन में कहा है कि इससे बेहतर तो OnePlus 9 Pro स्मार्टफ़ोन ही है.

अब देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी OnePlus 10R के साथ क्या कमाल करती है. क्या इस बार भी वन प्लस के फैंस को निराशा हाथ लगेगी या कंपनी उम्मीदों पर खरी उतरेगी.

 

Advertisement
Advertisement