scorecardresearch
 

10 दिन की बैटरी लाइफ और SpO2 मॉनिटर के साथ Noise की स्मार्टवॉच लॉन्च

Noise X-Fit 1 को भारत में लॉन्च कर दिया गया. इसकी सेल 26 नवंबर से शुरू होगी. इस स्मार्टवॉच में सिंगल साइड बटन और एक सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया है.

Advertisement
X
Noise X-Fit 1
Noise X-Fit 1
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5,999 रुपये में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है
  • Amazon से कम पैसों में किया जा सकता है ऑर्डर

Noise X-Fit 1 को भारत में लॉन्च कर दिया गया. इस स्मार्टवॉच को Amazon India पर स्पेशल लॉन्च प्राइस 2,999 रुपये में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. Noise की वेबसाइट से इसे 5,999 रुपये में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. 

इसकी सेल 26 नवंबर से शुरू होगी. इस स्मार्टवॉच में सिंगल साइड बटन और एक सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया है. इसे मेटेलिक फिनिश के साथ पेश किया गया है. इसका वजन 30 ग्राम है. इसमें ऑक्सीजन को ट्रैक करने के लिए SpO2 भी दिया गया है. 

कंपनी का दावा है इसकी बैटरी 10 दिन तक चलती है. इसमें 210mAh की बैटरी दी गई है. ये IP68 रेटिंग के साथ आती है. Noise X-Fit 1 स्मार्टवॉच में 1.52-इंच की IPS TruView स्क्रीन दी गई है. इसे 86 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ पेश किया गया है.

इसमें 360x400 पिक्सल रेज्योलूशन दिया गया है. ये स्मार्टवॉच SpO2 ब्लड ऑक्सीजन लेवल्स, हार्ट रेट, स्लीप पैटर्न और स्ट्रेस लेवल के साथ आती है.

इससे पहले NoiseFit Core को 2,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. ये ब्लैक और सिल्वर दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है. Noise Core में 1.28-इंच की TFT स्क्रीन दी गई है. 

Advertisement

इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर जैसे कई सेंसर्स दिए गए हैं. ये 13-स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है. इसमें 285mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 7 दिन तक चलती है.

Advertisement
Advertisement