LG ने अपने नए ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. LG Tone Free FP सीरीज ईयरबड्स को UV नैनोटेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है. एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और एम्बिएंट साउंड मोड्स के अलावा इसके केस में अल्ट्रावायलेट लाइट्स दिए गया है जिससे ईयरबड्स को सैनिटाइज किया जा सकता है.
LG ने दावा किया है कि इससे 99.9 परसेंट बैक्टीरिया मारे जाते हैं. नए ईयरबड्स में Meridian Audio के टेक्नोलॉजी का भी यूज किया गया है. कस्मटर्स ईयरबड्स को LG Tone Free ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं. ये ऐप Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है.
LG Tone Free FP की कीमत
LG TONE FREE FP की कीमत भारत में 13,990 रुपये रखी गई है. इसे Charcoal Black और Pearl White कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. इसके चार्जिंग केस में भी वही फिनिश दिया गया है. इस डिवाइस को LG e-store और पार्टनर चैनल्स के जरिए खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- boAt ने लॉन्च किए सस्ते ईयरबड्स, कीमत 1500 रुपये से कम, मिलता है टच कंट्रोल
कंपनी ने कहा है कि उसने LG Tone Free FP के लिए Meridian के साथ पार्टनरशिप की है. इससे Headphone Spatial Processing टेक्नोलॉजी का यूज करके ज्यादा नैचुरल साउंड यूजर्स को डिलीवर किया जाएगा.
कस्मटर्स ईयरबड्स को Bluetooth 5.2 के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं जिससे ऑडियो लॉस काफी कम होगा. LG ने बताया कि LG Tone Free FP में Medical Grade Silicone Ear Gel का यूज किया गया है. जो 3 अलग-अलग साइज में उपलब्ध है और यूजर को प्रोपर फिट और कंफर्ट देता है. ये जेल हाइपर एलर्जिक है.
इसमें टच कंट्रोल्स का सपोर्ट दिया गया है जिससे यूजर्स ANC मोड और एम्बियंट मोड में एक टैप से स्विच कर सकते हैं. दो टैप से वॉल्यूम को मैनेज किया जा सकता है. कंपनी ने कहा है ब्लूटूथ सोर्स उपलब्ध नहीं होगा तब ईयरबड्स में दिया गया Plug and Wireless एक नया साउंड एक्सपीरियंस देगा.
इसमें Whispering Mode भी दिया गया है जो ईयरबड्स को नॉइजी एनवायरमेंट में माइक्रोफोन में बदल देगा. इसे एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को Tone Free ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें ईयरबड्स फाइंडर टूल भी दिया गया है.