scorecardresearch
 

LG का 15 हजार रुपये वाला मास्क, आपकी सांसों का रखेगा हिसाब और हवा को करेगा साफ

LG PuriCare Mask Price: 15 हजार रुपये के फोन तो आपने यूज किए होंगे, लेकिन क्या इस कीमत का मास्क आप खरीदेंगे. एलजी ने इस कीमत पर एक मास्क लॉन्च किया है, जो कई हाई टेक फीचर्स के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
LG PuriCare Mask
LG PuriCare Mask
स्टोरी हाइलाइट्स
  • LG ने लॉन्च किया है लगभग 15 हजार का मास्क
  • सिंगल चार्ज में 8 घंटे तक यूज कर सकते हैं आप
  • मास्क कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है

COVID-19 के आने के बाद मास्क दुनियाभर में लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. पहले सिर्फ एयर पॉल्युशन से बचने के लिए इस्तेमाल होने वाला यह आइटम अब हम सभी की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन गया है.

विभिन्न कंपनियां लगातार इस तरह के प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट LG ने लॉन्च किया है, जो महंगा और कई फीचर्स से लैस है. आइए जानते हैं LG वियरेबल एयर मास्क की कीमत और फीचर्स.  

कितनी है कीमत?

LG PuriCare की ब्रांडिंग के तहत कंपनी ने वियरेबल एयर प्यूरीफायर लॉन्च किया है. इसे आप दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और वॉइट में खरीद सकते हैं. कंपनी ने अपने इस प्रोडक्ट की कीमत 14,990 रुपये रखी है.

एलजी का यह एयर प्यूरीफायर बाजार में बिकने वाला कोई सिंपल वियरेबल मास्क नहीं है. बल्कि इसमें आपको कई हाई-टेक फीचर मिलते हैं. यह डिवाइस बताता है कि आप हर मिटन कितनी सांस ले रहा हैं. 

ब्लूटूथ कर सकते हैं कनेक्ट

इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है, जिसकी मदद से आप इसे एलजी के ऐप से कनेक्ट और कंट्रोल कर सकेंगे. इसमें इन-बिल्ट माइक और स्पीकर दिया गया है. LG Wearable Air Purifier का वजन 94 ग्राम है.

Advertisement

इसमें H13 HEPA मिलता है. डिवाइस रेस्पिरेटरी सेंसर के साथ आता है. सिंगल चार्ज में आप इसे 8 घंटे तक यूज कर सकते हैं. एलजी ने इस वियरेबल एयर प्यूरीफायर में डुअल इन्वर्टर फैन दिया है और इसमें एक एक्जॉस्ट वॉल्व मिलता है. 

चार्ज होने में लगते हैं दो घंटे

कंपनी की मानें तो डिवाइस को फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटे का वक्त लगता है. फीचर्ड मास्क को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 1000mAh की बैटरी दी है. इसमें दिए गए माइक और स्पीकर को आप मोबाइल ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. इससे मास्क की वजह से दबने वाली आपकी आवाज लोगों को साफ-साफ सुनाई देगी. 

मास्क में आपको एडज्स्टेबल स्ट्रिप दी गई है. इसकी मदद से आप अपनी सुविधा के मुताबिक इसे एडज्स्ट कर सकते हैं. डिवाइस को आप एलजी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. कंपनी इसके साथ एक केस भी देती है, जिसमें रखकर आप इसे चार्ज कर सकेंगे. इसके साथ दो H13 HEPA फिल्टर मिलते हैं, जिन्हें आप लगभग एक महीने-एक महीने यूज कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement