scorecardresearch
 

Instagram में आ रहा है ये नया फीचर, आपका नाम कोई गलत नहीं बोलेगा

इंस्टाग्राम में एक नया फीचर आ रहा है. ये फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जिनके नाम का उच्चारण लोग गलत करते हैं.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Instagram में नाम का उच्चारण के लिए फीचर आ रहा है.
  • इस फीचर के तहत आप अपने नाम का उच्चारण सेट कर सकेंगे

Instagram में एक नया फीचर ऐड हुआ है. इस तरह का फीचर कुछ समय पहले LinkedIn में आया था. दरअसल ये फीचर लोगों को ये बताने में मददगार होगा कि आपका नाम कैसे बोला जाता है. 

अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में आप अपना नाम का उच्चारण यानी प्रोननसिएशन लगा सकेंगे. कई बार ऐसा होता है कि इंग्लिश में लिखा गया नाम हिंदी में अलग तरीके से बोला जाता है. ऐसे में ये फीचर यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है. 

इंस्टाग्राम का ये नया फीचर यूजर्स के प्रोफाइल यूजरनेम के बगल में दिखेगा. कंपनी के मुताबिक यूजर्स फॉर्म फिल करके अपने नाम का उच्चारण ऐड कर सकते हैं. 

यूजर्स ये तय कर सकेंगे कि ये फीचर किन लोगों को दिख सकता है. यानी सेटिंग्स में जा कर आप ये सेट कर सकेंगे कि ये सभी को दिखेगा या सिर्फ आपके फॉलोअर्स या आप जिन्हें फॉलो करते हैं उन्हें. 

हालांकि अभी इंस्टाग्राम की तरफ से ये क्लियर नहीं किया गया है कि ये फीचर सभी के लिए कब उपलब्ध किया जाएगा. क्योंकि ये अभी सिर्फ कुछ देशों में ही है. ये फीचर जब आएगा तो इसे सेट करना आसान होगा. ये नया फीचर इंस्टाग्राम के एडिट प्रोफाइल के अंदर आएगा. 

Advertisement

इंस्टाग्राम के एडिट प्रोफाइल सेक्शन में जा कर अपने नाम का उच्चारण लिखा जा सकता है. यहां चार तरह के उच्चारण लिखने का ऑप्शन मिलेगा. 

हालांकि लिंक्ड इन की बात करें तो यहां इससे थोड़ा अलग फीचर है. लिंक्ड इन के प्रोफाइल में आप अपने नाम का उच्चारण खुद से बोल कर सेट कर सकते हैं. यहां सेटिंग्स में ऑप्शन दिया जाता है. इसके बाद आपके प्रोफाइल के बगल में एक ऑडियो का आइकॉन दिखेगा जहां क्लिक करके कोई भी आपके नाम का उच्चारण आपकी ही आवाज में सुन सकता है. 

Advertisement
Advertisement