scorecardresearch
 

लैपटॉप की बैटरी चलती है कम और जरूरी काम हो जाते हैं ठप, तो तुरंत कर लें ये सिंपल बदलाव

अगर आपका लैपटॉप कम बैटरी बैकअप दे रहा है तो आज हम आपको कुछ स्पेशल टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें आपको अलग से पावर बैंक या कोई ऐप इंस्टॉल नहीं करना होगा. इसके लिए लैपटॉप की सेटिंग्स में थोड़े बहुत बदलाव करने होंगे.

Advertisement
X
लैपटॉप का बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स.
लैपटॉप का बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स.

अगर आपका लैपटॉप कम बैटरी बैकअप दे रहा है और उसकी वजह से कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो आज हम आपको कुछ स्पेशल टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इन टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो करने के बाद यूजर्स बैटरी बैकअप में इजाफा कर सकता है. 

विंडोज लैपटॉपर पर बैटरी जल्दी खत्म होने का पहला बड़ा कारण बैकग्राउंट में ऐप का चलना हो सकता है. दरअसल, इन ऐप्स के बारे में अधिकतर यूजर्स को पता नहीं होता है यह इंटरनेट के साथ-साथ बैटरी भी खपत करते हैं. 

ऐसे करें बंद 

अनवांटेड ऐप्स बंद करने के लिए टाक्क बार पर राइट क्लिक करके टास्क मैनेजर में जाएं. वहां ऐप्स के अंदर डिजायर्ड प्रोसेस पर राइट क्लिक करें फिर एंड टास्क को सिलेक्ट करें .

स्टार्टअप ऐप्लीकेशन डिसेबल करें 

बहुत ज्यादा स्टार्टअप एप्लीकेशन सिर्फ बैटरी पर ही लोड नहीं देते हैं, बल्कि सिस्टम के बूस्ट टाइम में भी इजाफा कर देते हैं. अनवांटेड स्टार्टअप एप्लीकेशन्स को डिसेबल करने के लिए Task Manager>Startup apps>Right-click on app>Select 'Disable' ऑप्शन को फॉलो करें.  

एवरेज रखें डिस्प्ले ब्राइटनेस 

लैपटॉप के डिस्प्ले ब्राइटनेस भी बैटरी को काफी कंज्यूम करती है. ब्राइटनेस  को कम करने के लिए Windows key और 'A' को एक साथ प्रेस करें. एक्शन सेंटर में स्लाइडर को यूज करें  और स्क्रीन ब्राइटनेकन सेट करें. अधिकतर लैपटॉप में शॉर्टकट भी होता है.  

Advertisement

Bluetooth और Wi-Fi बंद रखें

Bluetooth और Wi-Fi का जब यूज ना कर रहे हों तो डिसेबल कर दें. ऐसा करने से लैपटॉप के बैटरी बैकअप में इजाफा किया जा सकता है. इन्हें एक्शन सैंटर से डिसेबल कर सकते हैं.

बैटरी सेवर करें एक्टिवेट 

बैटरी सेवर फीचर ऑटोमेटिकली  बैटरी के एक निश्चित प्रतिशत तक कम होने के बाद एक्टिवेट हो जाता है,हालांकि आप इसे किसी भी वक्त पर बैटरी बचाने के लिए मैन्युअल रूप से चालू कर सकते हैं.एक्शन सेंटर से भी एक्टिवेट कर सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement