बिहार के नालंदा में रामनवमी के मौके पर निकल रहे जुलूस के दौरान हिंसा हुई. हिंसा के वक्त का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें , दंगों की आड़ में भीड़ में जो लोग शामिल थे उन्होंने एक इलेक्ट्रॉनिक शो रूम पर धावा बोल दिया और शो रूम से करोड़ों का सामान लूट लिया. शॉप ओनर ने बताया कि 'लैपटॉप, टीवी, फोन, चुन-चुन कर सब ले गए और 75 इंच की टीवी नहीं जा पाए तो तोड़ डाला.