scorecardresearch
 

Bumble-Tinder पर नहीं मिल रहा है मैच? देशी डेटिंग ऐप Jalebi से हो जाएगा काम, जानें क्या है खास

नए डेटिंग ऐप Jalebi को लॉन्च कर दिया गया है. इसको पॉपुलर डेटिंग ऐप Aisle ने लॉन्च किया है. इस नए डेटिंग ऐप में कंपनी कई फीचर्स उपलब्ध करवा रही है. लेकिन, क्या ये Bumble और Tinder को टक्कर दे पाएगा? ये आने वाला समय में पता चलेगा. ये उन सिंगल लोगों के लिए है जो कैजुअल डेटिंग से थक चुके हैं और ज्यादा डेप्थ में डेटिंग करना चाहते हैं.

Advertisement
X
Aisle ने पेश किया है नया डेटिंग ऐप
Aisle ने पेश किया है नया डेटिंग ऐप

पॉपुलर डेटिंग ऐप Aisle ने Gen Z मार्केट के लिए अपने नए डेटिंग ऐप Jalebi को लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा है कि इस ऐप को सिंगल, प्रोग्रेसिव और खास तौर पर Gen Z मार्केट के लिए तैयार किया गया है. Jalebi के क्रिएटर्स ने बताया है कि इसे सेफ एनवायरमेंट में सही मेंबर से मिलने के लिए तैयार किया गया है. 

Aisle का ये नया वेंचर उन सिंगल लोगों के लिए है जो कैजुअल डेटिंग से थक चुके हैं और ज्यादा डेप्थ में डेटिंग करना चाहते हैं. इसका नाम देशी रखा गया है और ये आउट-ऑफ-द-बॉक्स फीचर्स के साथ आता है. जलेबी अर्बन इंडियन युथ को इंटेलीजेंट डेटिंग की सुविधा देता है.

कैजुअल डेटिंग से अलग एक्सपीरिएंस मिलेगा

कंपनी का दावा है इससे मीनिंगफुल कंपेनियनशिप मिलेगी जो दूसरे डेटिंग ऐप्स पर उपलब्ध नहीं होती है. कंपनी ने इसको Seriously good dating टैगलाइन के साथ लॉन्च किया. जलेबी का मकसद कैजुअल डेटिंग से अलग अनुभव लोगों को देना है. 

नियो-पॉप आर्ट मुवमेंट से इंस्पायर्ड होकर जलेबी देशी मॉडर्न और वाइब्रेंट विजुअल्स ऐप फ्रेमवर्क में देता है. ये सिंगल के लिए सेफ और फ्रेंडली कम्युनिटी के तौर पर काम करेगा. इसमें सेल्फी वेरिफाइड प्रोफाइल का भी ऑप्शन दिया गया है. 

Advertisement

इससे ज्यादा क्रेडिबल कम्युमनिटी बनाई जा सकती है. इसके अलावा मोजेक प्रोफाइल डिजाइन भी दिया गया है. इससे किसी मेंबर के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है. इसमें मौजूद ऑडियो प्रांप्ट ऑप्शन से मेंबर डेटिंग गेम को एक लेवल ऊपर ले जा सकते हैं और हायर लेवल ट्रस्ट बिल्ड कर सकते हैं. 

599 रुपये प्रति महीने का चार्ज

जलेबी लॉन्च के साथ Aisle के फाउंडर्स अर्बन प्रोग्रेसिव युथ के बीच डेटिंग को ज्यादा कैजुअल बनाना चाहते हैं. इस ऐप को आईफोन या एंड्रॉयड मोबाइल में इस्तेमाल किया जा सकता है. Jalebi Super Subscription के लिए आपको 599 रुपये प्रति महीने खर्च करने होंगे जबकि 3 महीने के लिए इसका खर्च 1499 रुपये आएगा. इसका 6 महीने का सब्सक्रिप्शन प्लान 2499 रुपये का है. 

Advertisement
Advertisement