scorecardresearch
 

Google Translate का आप भी करते हैं इस्तेमाल, जानें इससे जुड़ीं ये जानकारियां

google translate english to hindi online: गूगल कंपनी की तरफ से Google Translate की शुरुआत अप्रैल 2006 में की गई थी. उस वक्त इसका दायरा काफी छोटा था. लेकिन आज 100 से ज्यादा भाषाओं में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. बड़ी तादाद में इसके यूजर्स हैं

Advertisement
X
Google Translate की 2006 में हुई थी शुरुआत
Google Translate की 2006 में हुई थी शुरुआत

Google Translate एक ऐसा वर्ड है जो गूगल पर काफी ज्यादा लिखा जाता है यानी सर्च किया जाता है. अगर भारत की बात की जाए तो यहां गूगल सर्च में टॉप 10 के आसपास इसका नंबर आता है. Google Translate गूगल की एक ऐसी सर्विस है जिसका इस्तेमाल अनुवाद के लिए किया जाता है. 

गूगल ट्रांसलेट की मदद से Text, डॉक्यूमेंट्स और वेबसाइट का एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद किया जा सकता है. ये सुविधा एक वेबसाइट के रूप में उपलब्ध है, साथ ही मोबाइल ऐप में भी गूगल ट्रांसलेट का उपयोग किया जाता है. 

कब हुई थी शुरुआत?

गूगल कंपनी की तरफ से Google Translate की शुरुआत अप्रैल 2006 में की गई थी. उस वक्त इसका दायरा काफी छोटा था. यूनाइटेड नेशंस और यूरोपियन पार्लियामेंट के दस्तावेजों और ट्रांसक्रिप्ट की मदद लेकर इसके लिए भाषाओं का डेटा इकट्ठा किया गया. आज इस सर्विस का इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जा रहा है.

नवंबर 2016 में गूगल ट्रांसलेट का विस्तार किया गया. नई तकनीक (GNMT) के जरिए एक समय में ही पूरा वाक्य ट्रांसलेट करने की सुविधा दी गई. शुरुआत में अन्य भाषाओं को पहले इंग्लिश में ट्रांसलेट किया जाता था, तब किसी दूसरी भाषा में उसका अनुवाद होता था. जबकि आज गूगल ट्रांसलेट में सीधे 100 से ज्यादा भाषाओं का सीधे एक-दूसरे में अनुवाद किया जा सकता है. 

Advertisement

- गूगल ट्रांसलेट के जरिए लिखित शब्दों (Written words translation) का अनुवाद किया जा सकता है. यानी गूगल ट्रांसलेट में आप जाइए, अपनी भाषा में टाइप कीजिए और जिस भाषा में आप चाहते हैं उसमें इसका अनुवाद कर लीजिए. 

- गूगल ट्रांसलेट के जरिए Website Translation भी किया जा सकता है. यानी आप किसी भी वेबसाइट के पूरे पेज को दूसरी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं. इसके लिए आप उस पेज का लिंक लीजिए और गूगल ट्रांसलेट में पेस्ट कीजिए, इससे आप पूरे का भी अनुवाद कर सकते हैं. 

- जिस तरह आप गूगल असिस्टेंट में कुछ भी बोलकर अपनी समस्या का हल पूछते हैं उसी तरह गूगल ट्रांसलेट भी आपको वॉइस के जरिए अनुवाद की सुविधा देता है. यानी गूगल ट्रांसलेट में जाकर आप वॉइस वाला विकल्प चुनकर अपना वाक्य बोल सकते हैं, और आपका अनुवाद हो जाएगा. 

- अगर कोई दस्तावेज है तो इसे भी ट्रांसलेट करने की सुविधा है. जब आप गूगल ट्रांसलेट खोलते हैं तो यहां आपको Documents का विकल्प भी नजर आता है. उस पर क्लिक करके आप अपनी किसी भी doc, dox, pdf, txt, ppt समेत अन्य कई फॉर्मेट की फाइलों को ट्रांसलेट कर सकते हैं. 

कुल मिलाकर गूगल ट्रांसलेट ने अनुवाद में काफी मदद की है. हालांकि, इसकी सटीकता को लेकर भी कई बार सवाल उठते रहे हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि हर दिन मिलियंस की संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement