अमेरिकी टेक कंपनी गूगल आने वाले समय में सैमसंग को एक नए सेग्मेंट में कड़ी टक्कर दे सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक गूगल इसी साल एक फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है.
मौजूदा समय में सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स काफी पॉपुलर हैं. हाल ही में सैमसंग ने Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 लॉन्च किए हैं.
पॉपुलर टिप्स्टर इवान ब्लास के मुताबिक गूगल 'पासपोर्ट' कोडनेम के नाम से फोल्डेबल पिक्सल स्मार्टफोन बना रहा है. दिलचस्प ये है कि खबर इस स्मार्टफोन के इसी साल लॉन्च की है.
गौरतलब है कि गूगल ने हाल ही में Pixel 6 सीरीज पेश किया है. हालांकि इसे मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है सिर्फ कंपनी ने इसे शोकेस किया है. गूगल पहली बार अपने पिक्सल स्मार्टफोन में खुद का बनाया हुआ टेंसर चिपसेट यूज करेगा.
टिस्प्टर इवान ब्लास के मुताबिक गूगल पिछले दो साल से ज्यादा समय से फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. हालांकि लॉन्च टाइमलाइन क्लियर नहीं है, लेकिन इसी साल लॉन्च किया जाएगा, ऐसे टिप्स्टर की तरफ से कहा गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक गूगल के पिक्सल फोल्डेबल स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले कैमरा सेटअप दिया जाएगा. कुछ समय पहले गूगल के पिक्सल फोल्डेबल स्मार्टफोन का एक कथित ब्लूप्रिंट भी सामने आया था जो देखने में Galaxy Fold की तरह ही लग रहा था.
कुछ पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल के फोल्डेबल पिक्सल स्मार्टफोन के लिए सैसमंग अल्ट्रा थिन ग्लास गूगल को बेचेगा. गूगल और सैमसंग इससे पहले भी कुछ प्रोडक्ट्स के लिए स्ट्रैटिजिक पार्टनर्शिप कर चुके हैं.
मुमकिन है कि कंपनी Pixel 6 के लिए आयोजित किए जाने वाले लॉन्च इवेंट में पिक्सल फोल्ड स्मार्टफोन भी पेश कर दे. हालांकि बिक्री की तारीख को गूगल बढ़ा कर दिसंबर तक कर सकता है.
Google Pixel 6 की बात करें तो इसके लिए 19 अक्टूबर से प्री बुकिंग शुरू होगी और इसकी बिक्री 28 अक्टूबर से होगी. अक्टूबर के बाद कंपनी फोल्ड के लिए प्री बुकिंग शुरू कर सकती है.