scorecardresearch
 

Android 16 हुआ लॉन्च, पहले इन फोन्स को मिलेगा सपोर्ट, ऐप खोले बिना देख सकेंगे अपडेट

Google ने Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च कर दिया है, जिसमें यूजर्स को कई नए फीचर्स और बेहतर एक्सेसिबिलीटी मिली है. इसमें लाइव अपडेट्स का भी फीचर मिलेगा, जो यूजर्स को बिना ऐप खोले फूड डिलीवरी ट्रैकिंग डिटेल्स दिखाएगा. साथ ही यूजर्स को बेहतर सिक्योरिटी मोड भी मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Android 16
Android 16

Google Android 16 को जारी कर दिया है. यह लॉन्चिंग Apple iOS26 की लॉन्चिंग के एक दिन बाद हुई है. Google हर साल की तरह इस साल भी सबसे पहले लेटेस्ट Android का सपोर्ट Pixel हैंडसेट को देगा. Google ने अपने इस ऑपरेटिंग सिस्टम की लॉन्चिंग वक्त से पहले कर दी है और इसके साथ सिक्योरिटी अपडेट को पेश किया है. यह अभी Android 16 QPR1 Beta 2 वर्जन है, जिसे पिक्सल हैंडसेट पर दिया है. 

Advertisement

Android 16 का प्राइमरी फोकस एक्सेसिबिलिटी इंप्रूवमेंट, सिक्योरिटी इनहेंसमेंट और प्रोडक्टिविटी पर है. Google ने Material 3 Expressive डिजाइन को पोस्टपोनड कर दिया है, जिसे इस साल के अंत तक जारी किया जा सकता है.

Android 16 का सबसे चर्चित फीचर  

Android 16 का सबसे चर्चित फीचर नोटिफिशन और लाइव अपडेट है. लाइव अपडेट्स के तहत यूजर्स को फूड डिलिवरी ऐप की ट्रैकिंग डिटेल्स स्क्रीन पर नजर आएगी, उसके लिए मोबाइल यूजर्स को बार-बार फूड डिलिवरी ऐप ओपेन करने की जरूरत नहीं होगी. 

बिना ऐप ओपेन किए मिलेगी लाइव अपडेट्स 

उदाहरण के रूप में समझें तो Android 16 सपोर्टेड फोन की मदद से अगर आपने Zomato, Swiggy, Blinkit ऐप पर कोई ऑर्डर किया तो उसकी लाइव ट्रैकिंग डिटेल्स स्मार्टफोन पर नजर आती है. इस तरह का फीचर iPhone में पहले से है. 

Advertisement

Google अपने पार्टनर्स के साथ काम कर रहा है 

Google ने कहा कि वह अभी अपने पार्टनर्स के साथ काम कर रहा है, जिसमें Samsung, OnePlus जैसे ब्रांड शामिल हैं. मोबाइल मैन्यूफैक्चरर इस फीचर को इंटीग्रेट करेंगे. जैसे Samsung का Now Bar और OnePlus का लाइव अलर्ट्स है. 

यह भी पढ़ें: भारत में एक और मोबाइल ब्रांड की एंट्री, NxtQuantum लॉन्च करेगा AI+ स्मार्टफोन, Flipkart पर होगी सेल

Android 16 में नोटिफिकेशन्स होंगे ऑर्गनाइज 

Android 16 के तहत नोटिफिकेशन्स ऑर्गनाइज का फीचर मिलेगा. इसमें यूजर्स को ग्रुप नोटिफिकेशन्स और गैर जरूरी नोटिफिकेशन्स को दूर कर दिया जाएगा. मोबाइल में बहुत से नोटिफिकेशन्स गैर जरूरी होते हैं, लेटेस्ट Android 16 मिलने के बाद यूजर्स के गैर जरूरी नोटिफिकेशन्स बंद हो जाएंगे. 

Android 16 में यूजर्स को Hearing Aids का सपोर्ट 

Android 16 के अंदर एक बड़ा सपोर्ट भी शामिल किया गया है, जिसमें उन यूजर्स को फायदा मिलेगा, जिन्हें बहुत ही कम सुनाई देता है. अधिकतर लो एनर्जी ऑडियो हियरिंग डिवाइस में माइक्रोफोन होते हैं, जो आवाज को कैप्चर करके उसको तेज साउंड में कंवर्ट करते हैं. 

यह भी पढ़ें: OnePlus ने Google और Apple के लिए खड़ी की मुश्किल, शुरू हुई नई जंग

Android 16 में होगा ये खास फीचर 

Android 16 के अंदर Hearing मशीन वाले यूजर्स के लिए एक Built-in Support को शामिल किया गया है, जो Hearing डिवाइस से मोबाइल कनेक्ट करने की सुविधा देगा.  शोर-शराबे वाले बैकग्राउंड के बावजूद यूजर्स को क्लियर वॉयस सुनाई देगी. 

Advertisement

यूजर्स को मिलेगी एडवांस्ड प्रोटेक्शन 

Android 16 में Advanced Protection को भी पेश किया है. यह एक हाई सिक्योरिटी मोड है, जो मोबाइल यूजर्स को बड़े खतरों से दूर रखने में मदद करेगा. यह फीचर Malicious Apps, Scam Calls, खतरनाक वेबसाइट और अन्य साइबर अटैक के खतरों को ब्लॉक कर देता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement