मनरेगा योजना के तहत काम के दिनों को सौ के बजाय पांच सौ पच्चीस दिन कर दिया गया है. जो राशि राज्यों को दस प्रतिशत देनी थी, उसे चालीस प्रतिशत कर दिया गया है, परंतु कई राज्य यह राशि नहीं दे पा रहे हैं. जब मनरेगा लागू हुई थी, तब मजदूरी न्यूनतम वेतन के बराबर किया गया था. आज न्यूनतम मजदूरी लगभग छह सौ पचास रुपए है, हालांकि भुगतान कम होकर दो से बावन रुपए रह गया है.