scorecardresearch
 

Free Fire Redeem Codes 2 February: इस तरह से करें क्लेम, मिलेंगे शानदार रिवॉर्ड्स

Free Fire Redeem Codes: फ्री फायर में प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड्स मिलते हैं. इसके लिए उन्हें रिवॉर्ड रिडिम्प्शन साइट पर जाकर Free Fire Redeem Code का इस्तेमाल करना होता है. आइए जानते हैं इन कोड्स को इस्तेमाल करने का तरीका.

Advertisement
X
Free Fire Redeem Codes
Free Fire Redeem Codes
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Free Fire में मिलते हैं कई सारे रिवॉर्ड्स
  • रिडीम कोड को आसानी से कर सकते हैं इस्तेमाल
  • 12 डिजिट का होता Free Fire Redeem Codes

Garena Free Fire डेवलपर्स प्लेयर्स के लिए Redeem Code जारी करते रहते हैं. इन कोड्स की मदद से आप कई रिवॉर्ड्स हासिल कर सकते हैं. Free Fire में प्लेयर्स को गन स्किन, पेट्स, ग्लू वॉल, ग्रेनेड समेत कई कॉस्मेटिक आइटम्स मिलते हैं.

इन आइटम्स को खरीदने के लिए प्लेयर्स को डायमंड खर्च करने होते हैं. डायमंड Free Fire की इन-गेम करेंसी है, जिसे खरीदने के लिए आपको असली पैसों की जरूरत होती है. सभी प्लेयर्स पैसे खर्च नहीं कर सकते, इसलिए वह दूसरे तरीकों की तलाश में रहते हैं.

Free Fire Redeem Code एक भरोसेमंद और आसान तरीका है. गरीना डेवलपर्स अपने प्लेयर्स के लिए 12 डिजिट का कोड जारी करते रहते हैं. इन कोड्स की मदद से आप रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं. बता दें कि Free Fire Redeem Codes रीजन स्पेसिफिक होते हैं. यानी जिस रीजन के लिए इन कोड्स को जारी किया जाता है, सिर्फ उसी रीजन के प्लेयर्स इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Free Fire Redeem Codes 2 February 

6AQ2-WS1X-D5RT

Y374-UYH5-GB67

NJKI-89UY-7GTV

FT6Y-GBTG-VSRW

FGHE-U76T-RFQB

FGHJ-KO87-6TFD

FNJM-KO9D-7TFY

FHJK-LO38-YFV4

FY78-IKS7-EVBN

F8OK-BS3E-FVMH

F890-KS7E-RGBO

कैसे क्लेम कर सकते हैं Free Fire Redeem Codes? 

फ्री फायर रिडीम कोड के लिए आपको रिवॉर्ड रिडिम्प्शन साइट https://reward.ff.garena.com/en पर जाना होगा. यहां यूजर्स को अपने लिंक्ड सोशल मीडिया अकाउंट से लॉगइन करना होगा. 

Advertisement

बता दें कि Free Fire प्लेयर्स अपने अकाउंट को Facebook, Twitter, Google, Apple, Huawei या VK के जरिए लिंक कर सकते हैं. ध्यान रखें कि गेस्ट यूजर्स कोड रिडीम नहीं कर पाएंगे. 

लॉगइन करने के बाद प्लेयर्स को Redeem Code टेक्स्ट बॉक्स में डालना होगा और फिर कन्फर्म बटन पर क्लिक करना होगा. 

कन्फर्म करने के बाद प्लेयर्स को उनके इन-गेम मेल सेक्शन में रिवॉर्ड की डिटेल्स मिल जाएगी. ध्यान रखें कि रिवॉर्ड मिलने में 24 घंटे तक का वक्त लगता है, इसलिए जरूरी नहीं की रिडिम्प्शन के तुरंत बाद ही आपको मेल मिल जाएगा.

Advertisement
Advertisement