ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स कई तरह के प्लान्स ऑफर करते हैं. जियो हो, एयरटेल हो या फिर कोई लोकल सर्विस प्रोवाइडर्स सभी कई तरह के प्लान्स ऑफर करते हैं. ऐसे ही कुछ प्लान्स OTT बंडल के साथ आते हैं. इन प्लान्स में यूजर्स को ना सिर्फ OTT का एक्सेस मिलता है. बल्कि अनलिमिटेड डेटा और टीवी चैनल्स का भी एक्सेस मिलेगा.
ऐसा ही एक प्लान Excitel ने लॉन्च किया है. कंपनी ने Disney+ Hotstar के साथ नया प्लान पेश किया है. इस प्लान में कई दूसरे प्लेटफॉर्म्स का भी एक्सेस मिलता है. आइए जानते हैं Excitel के नए प्लान की खास बातें.
Excitel का नया प्लान 599 रुपये का है. इस प्लान में यूजर्स को शो, मूवीज और लाइव स्पोर्ट्स कई तरह के कंटेंट का एक्सेस मिलता है. यूजर्स Disney+ Hotstar पर इन कंटेंट्स को एक्सेस कर सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को 400Mbps की स्पीड से इंटरनेट मिलता है. इसमें 12 OTT का एक्सेस मिलता है.
इसके अलावा यूजर्स को 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का एक्सेस भी इस प्लान में मिलेगा. हालांकि, इस रिचार्ज प्लान में किन 12 OTT चैनल्स का एक्सेस मिलेगा. कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है. हालांकि, कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसा ही एक प्लान लिस्ट है.
इस प्लान का नाम The Cable Cutter है. इसमें Disney+ Hotstar, Hungama Play, Hungama Music, Zee5, Alt, Sony LIV, Shemaroo, Hubhopper, PlayboxTV, Fancode, Distro TV और Epic ON जैसे प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस कर सकते हैं.
बता दें कि इस प्लान की कीमत 592 रुपये मंथली है, लेकिन इसके लिए आपको ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेना होगा. अगर आप क्वार्टरली प्लान लेते हैं, तो इसके लिए आपको 847 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं नया Excitel Disney+ Hotstar प्लान 599 रुपये के फ्लैट रेट पर आता है. इसके लिए आपको लॉन्गटर्म सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा.
कुछ वक्त पहले Excitel ने एक नया प्लान लॉन्च किया है, जो 999 रुपये के मंथली चार्ज पर आता है. ये प्लान 300Mbps की स्पीड से इंटरनेट ऑफर करता है. इसमें 6 OTT का सब्सक्रिप्शन, 300 लाइट टीवी और 32-inch का फ्रेमलेस स्मार्ट टीवी मिलेगा. यानी ये प्लान डेटा और OTT के साथ टीवी भी ऑफर करता है. यूजर्स को ये प्लान पूरे साल के लिए लेना होगा.