
Elon Musk का स्टारलिंक दुनिया भर में पॉपुलर है. भारत लॉन्च को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है. सोमवार को दिन चर्चा हुई की स्टारलिंक ने भारतीय वेबसाइट को लाइव कर दिया और प्लान्स की भी जानकारी शेयर की है. अब फाइनली इस सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के भारत में मिलने वाले प्लान्स पर कंपनी की वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रायर ने खुलासा किया है और बताया कि वह टेस्ट था. वह गलती से लाइव हो गया था.
लॉरेन ड्रायर ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके बताया है कि Starlink India की वेबसाइट अभी लाइव नहीं है. भारत में कस्टमर्स के लिए सर्विस के प्राइस का खुलासा नहीं किया है और कंपनी अभी कस्टमर्स के ऑर्डर नहीं ले रही है.
डमी वेबसाइट हुई लाइव
एक कॉन्फिगरेशन गड़बड़ी की वजह से कुछ समय के लिए डमी टेस्ट डेटा दिखाई दिया गया. वे आंकड़े भारत में Starlink सेवा की वास्तविक लागत को नहीं दिखाते हैं. कंपनी ने इस गड़बड़ी को तुरंत फिक्स किया गया.

उन्होंने आगे कहा कि भारत के लोगों को Starlink की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा से जोड़ने के लिए एक्साइटेड हैं. उनकी कंपनी अभी सभी अप्रूवल मिलने का इंतजाम कर रहे हैं.
Starlink India की डमी वेबसाइट के मुताबिक भारत में Starlink के प्लान्स 8600 रुपये से स्टार्ट होंगे. इतना ही नहीं, हार्डवेयर किट के लिए यूजर्स को 34000 रुपये अलग से देने पड़ेंगे. हालांकि अभी कंपनी ने इस कीमतों को डमी प्राइस बता दिए हैं
खरीदने के बाद आप इसे खुद से भी सेटअप कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक सेटअप करने के बाद आपका इंटरनेट काम करना शुरू कर देगा. हालांकि कंपनी 30 दिन का ट्रायल भी दे रही है.
Starlink को देश के किसी कोने में लगाया और यूज किया जा सकता है. क्योंकि ये इंटरनेट Elon Musk के स्टारलिंक सैटेलाइट बेस्ड है. हालांकि ये अभी लिमिटेड जगहों पर है.

कंपनी अलग अलग प्लान्स ऑफर करती है. उदाहरण के तौर पर Starlink का Roam प्लान भी है. इसके तहत यूजर्स Starlink एंटेना किट अपने साथ ले कर कहीं भी जा सकते हैं.
Starlink के एंटेना किट कोे कार के ऊपर भी माउंट करने की सुविधा होती है. हालांकि भारत में कंपनी कौन कौन सी सर्विस ऑफर करेगी ये पूरी तरह से साफ नहीं है. लेकिन दूसरे देशों में ये सर्विसेज मिलती हैं.