scorecardresearch
 

Elon Musk नहीं रहे Chief Twit, अब Twitter पर संभाली ये जिम्मेदारी, जानकर हो जाएंगे हैरान

Elon Musk अब Chief Twit नहीं हैं. उन्होंने अपने ट्विटर बायो में बदलाव किया है. उन्होंने इसे बदलकर Twitter Complaint Hotline Operator कर दिया है. हालांकि, ये मजाकिया अंदाज में किया गया बदलाव है. उन्होंने अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल दी है. इसमें उनके बचपन की फोटो है.

Advertisement
X
Elon Musk ने ट्विटर बायो में किया बदलाव
Elon Musk ने ट्विटर बायो में किया बदलाव

Twitter अभी हॉट टॉपिक बना हुआ है. कारण बस एक Elon Musk. आपको ट्विटर से कोई शिकायत है तो Elon Musk आपकी शिकायत सुनेंगे. ये मजाक नहीं है. उन्होंने अपने ट्विटर बायो में भी इस बात का जिक्र किया है. 

हाल ही में उन्होंने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है. अब वो इस सोशल मीडिया साइट को चेंज करने पर काम कर रहे हैं. अब उन्होंने अपने आप को कंप्लेंट हॉटलाइन ऑपरेटर भी बताया है. 

उन्होंने इसके बारे में बायो में जिक्र किया है. ये पिछले हफ्ते के बायो से अलग है. ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने के बाद उन्होंने पिछले हफ्ते अपने बायो को बदलकर Chief Twit कर दिया था. इस अपडेट के बाद उन्होंने ऐलान कर दिया वो ट्विटर के नए चीफ नही हैं. 

बायो में अब Chief Twit 

अब वो Chief Twit नहीं हैं. उन्होंने ट्विटर बायो को बदल कर Twitter Complaint Hotline Operator कर दिया है. हालांकि, डॉक्यूमेंट्स फाइलिंग के अनुसार, वो कंपनी के सीईओ है. उन्होंने अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल दी है. इसमें उनके बचपन की फोटो है. बच्चे ने लैंडलाइन फोन को हाथ में ले रखा है. 

Advertisement

जैसा की आपको बता दें वो काफी मजेदार ट्वीट्स भी करते रहते हैं. कोई कह नहीं सकता है कि वो कब मजाक कर रहे हैं और कब सीरियसली बोल रहे हैं. मस्क के मालिक बनने के बाद यूजर्स उनको टैग करके सजेशन देने के साथ-साथ शिकायत भी कर रहे हैं. 

इस वजह से उनके नए बायो अपडेट को मजाक के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, वो सीरियस भी हो सकते हैं. मस्क के शब्दों में कहे तो मजाक से इतना ज्यादा नफरत करें कि खुद आपको भी इस पर विश्वास ना हो. 

ट्विटर खरीदने के बाद वो लगातार कई कदम तेजी से उठा रहे हैं. उन्होंने ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल और पॉलिसी चीफ विजय गड्डा को कंपनी से निकाल दिया है. उन्होंने इसमें बदलाव के लिए ऑफिस में वॉर रूम तैयार कर लिया है. कंपनी जल्द ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर प्रति महीने चार्ज करने वाली है. 

 

Advertisement
Advertisement