Twitter पर कई बदलाव आने वाले समय में देखने को मिलने वाले हैं. इसके नए मालिक और अरबपति Elon Musk ट्विटर से पैसे कमाने के लिए नए-नए रास्तों की भी तलाश कर रहे हैं. अब उन्होंने साफ कर दिया है कि ट्विटर पर कोई भी 8 डॉलर खर्च कर ब्लू टिक ले सकता है.
ये ब्लू टिक कई फीचर्स के साथ आएगा. यानी कंपनी का सब्सक्रिप्शन प्लान लेने पर ब्लू टिक के साथ आपको कई एडिशनल फीचर्स भी मिलेंगे. लेकिन, यूजर्स को ये पसंद नहीं आ रहा है. लोग इसको लेकर तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं.
एलॉन मस्क के ट्वीट पर फेमस पैरोडी ट्विटर अकाउंट RoflGandhi ने लिखा है कि एलॉन सेठ जी, सुलभ शौचालय टाइप बनाने की प्लानिंग हो रही ट्विटर को.
इन मीम ट्वीट्स को भी लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा मोहम्मद जुबैर ने लिखा है कि वो इंतजार कर रहे हैं कब इस पर फाइनेंस मिनिस्टर 28 परसेंट जीएसटी लगा देंगी.
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि पैरोडी अकाउंट्स वाले ब्लू टिक का खेल देखते हुए.
TauTumhare नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि भारतीय मम्मी इस पर कहेगी कोई दूसरा कलर नहीं है क्या.
ट्विटर ब्लू टिक को लेकर कई और भी मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. Dr Nimo Tyagi नाम के पैरोडी ट्विटर अकाउंट से लिखा गया है कि पैरोडी अकाउंट्स कुछ इस तरह देख रहे हैं.
जबकि @yousufuddin_ने भी पैसे चाहिए मेरे को मीम शेयर किया है.
एक मीम में इंडिया का ब्लू टिक को लेकर रिएक्शन दिखाया गया है.
विनय नाम के ट्विटर यूजर ने भी एक मीम शेयर करके कहा है कि सबको चंदा देना होगा.
जिसकी जितनी क्षमता है वो उतने पैसे दे दे. हालांकि, कई लोगों ने मस्क के इस कदम की सराहना भी की है. DrDrax2 ने इसको लेकर कहा है कि इससे स्पैम अकाउंट् कम होंगे.
अब ये सब्सक्रिप्शन चार्ज लोगों को कितना पसंद आता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन, अभी फिलहाल यूजर्स को मस्क पर भी मीम शेयर करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.