AI के मिसयूज और संभावित कॉपीराइट उल्लंघन की बढ़ती चिंताओं के बीच, डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन (DNPA) ने केंद्र सरकार के कदम का स्वागत किया है. केंद्र सरकार ने AI और कॉपीराइट लॉ के कॉम्प्लेक्स संबंधों के रिव्यू की पहल की है. DNPA कई डिजिटल न्यूज मीडिया संस्थानों का एक संगठन है, जिसने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है.
DNPA ने कहा, 'डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स के कंटेंट को उनकी परमिशन के बिना AI ट्रेनिंग, जनरेटिव AI ऐप्लिकेशन, सर्च असिस्टेंस और जानकारी के लिए इस्तेमाल करना कॉपीराइट का उल्लंघन है. एसोसिएशन ऐसी व्यवस्था चाहता है, जो कंटेंट प्रोड्यूसर्स को सही मुआवजा दिलाने के साथ ही डिजिटल वर्ल्ड में उनके राइट्स को भी मान्यता दिलाए.'
सरकार का कोई भी कदम जो 'सही व्यवस्था सुनिश्चित करे', देश में डिजिटल न्यूज मीडिया की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है. केंद्र सरकार की इस पहल की अध्यक्षता मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तहत आने वाला DPIIT (डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड) करेगा. AI मौजूदा कॉपीराइट कानूनों के साथ कैसे जुड़ा है, इस पर DPIIT सभी स्टेकहोल्डर्स से फीडबैक लेगा.
यह भी पढ़ें: Apple की नई तैयारी, Perplexity AI के साथ हो सकती है कंपनी की सबसे बड़ी डील
DNPA ने अपने स्टेटमेंट में इस बात पर जोर दिया है कि डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स के कंटेंट को उनकी परमिशन के बिना AI ट्रेनिंग और जनरेटिव AI ऐप्लिकेशन में यूज करना कॉपीराइट का उल्लंघन है. एसोसिएशन एक ऐसे रेगुलेटरी फ्रेमवर्क की मांग करता है, जो कंटेंट क्रिएटर्स के लिए कंपनसेशन सुनिश्चित करे और डिजिटल एनवायरनमेंट में उनके अधिकार की रक्षा करे.
यह भी पढ़ें: Google का खास AI फीचर, अब सर्चिंग का बदल जाएगा तरीका
एक बैलेंस्ड और सही व्यवस्था बनाने में DNPA, मिनिस्ट्री के साथ मिलकर काम करना चाहता है, जो कंटेंट क्रिएटर्स को सही कंपनसेशन दिलाने के साथ ही AI मॉडल्स को विकसित होने में भी मदद करे.