21 June 2025
Credit: AI Image
Google ने हाल ही में AI Mode For Search का ऐलान किया था, जिसकी मदद से यूजर्स को एडवांस्ड सर्च कैपिबिलिटीज मिलती है.
Credit: AI Image
नए फीचर के तहत यूजर्स ChatGPT Voice Mode और Gemini Live के जैसा फीचर एक्सेस कर सकेंगे. इससे इंटरनेट पर इंफोर्मेशन सर्च करना आसान हो जाएगा.
Credit: AI Image
Google का वॉयस बेस्ड Search Live का फीचर है, जो AI Mode के साथ काम करता है. इसकी मदद से यूजर्स सिर्फ आवाज से ही इंटरनेट पर सर्चिंग कर सकेंगे और जानकारी हासिल कर सकेंगे.
Credit: AI Image
Google का सर्च लाइव और Gemini Live दोनों एक जैसे फीचर्स हैं. दोनों ही Voice Mode पर काम करते हैं. लेकिन दोनों में फीचर और सर्विस का अंतर है.
Credit: AI Image
न्यू AI फीचर सिर्फ आपके सवाल का जवाब तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपको आसानी से लिंक का एक्सेस भी प्रोवाइड कराएगा. इसकी मदद से आसानी से जानकारी मिलेगी.
Credit: AI Image
Search Live एक कंवर्सेशनल AI Search फीचर है, जिसको Google App के लिए जारी किया है. इसका एक्सेस भी Google App के अंदर ही मिलेगा.
Credit: AI Image
Google का यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और जिन लोगों ने AI Mode Experiment in Labs के तहत रजिस्टर्ड कराया है, उनको ही एक्सेस मिलेगा.
Credit: AI Image
Search Live का यह फीचर Android और iOS यूजर्स दोनों को ही मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ Google App को ओपेन करना होगा, जिस पर Live आइकन मिल जाएगा.
Credit: AI Image
Google का ये फीचर बैकग्राउंड में काम करेगा. ऐसे में आप अन्य ऐप यूज करते समय भी इसका फायदा उठा सकते हैं.
Credit: AI Image