scorecardresearch
 

500 रुपये से भी कम में खरीदें ये Car Accessories, ड्राइविंग हो जाएगी आसान

Car Accessories under Rs 500: अगर आपके पास भी कार है तो अपनी गाड़ी में ये एक्सेसरीज जरूर रखेें. इन एक्सेसरीज की कीमत 500 रुपये से भी कम है.

Advertisement
X
Maruti S-Presso
Maruti S-Presso
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार में जरूर होना चाहिए मोबाइल फोन चार्जर
  • बड़े काम का है Blind Spot मिरर

काफी लोग अपनी कार को कस्टमाइज करना पसंद करते हैं. कार को अंदर या बाहर से कस्टमाइज किया जा सकता है. आप कई एक्सेसरीज की मदद से भी इसे कस्टमाइज कर सकते हैं. अगर आप भी अपने कार में एक्सेसरीज लगाने की सोच रहे हैं तो यहां पर आपको 500 रुपये से भी कम में आने वाले एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं जो कार में होने चाहिए. 

मोबाइल फोन कार चार्जर

मोबाइल लोगों की जरूरत बन चुका है. कई बार ऐसा होता है कि इसकी बैटरी को हम चार्ज करना भूल जाते हैं तो आप कार में लगे मोबाइल फोन चार्जर से इसे आसानी से ट्रैवल के समय चार्ज कर सकते हैं. अब कार USB चार्जिंग पोर्ट्स के साथ आती है लेकिन उनका नंबर कम होता है. इस वजह से आप 12V सॉकेट में लगने वाले मोबाइल फोन कार चार्जर को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- बड़े काम का है यह प्रोडक्ट, बेस मॉडल कार में मिलेगा टॉप वेरिएंट का फीचर, 3 हजार रुपये से भी कम है दाम

Mobile Phone Mount

पुराने कार में नेविगेशन का सपोर्ट नहीं दिया जाता था. इस वजह से अगर आपके पास पुरानी गाड़ी है तो आप एक मोबाइल फोन माउंट लगवा सकते हैं जिसमें आप आसानी से अपने मोबाइल को फिट कर सकते हैं. इससे आपको ड्राइव करते समय आसानी से रूट नेविगेट कर सकते हैं. 

Advertisement

Blind Spot Mirror

Blind Spot Mirror को भी आप आसानी से 500 रुपये से कम में खरीद सकते हैं. इसे आसानी से कार की ORVM में अटैच किया जा सकता है. इससे ड्राइवर को ब्लाइंड स्पॉट वाली गाड़ी देखने में काफी मदद मिलती है. ये तब और भी ज्यादा यूजफुल हो जाता है जब आप किसी भीड़भाड़ वाले रोड पर ड्राइव करते हैं. 

Mini Trash bin

कोई भी अपनी गाड़ी को गंदा नहीं करना चाहता है. कार को केवल बाहर से ही नहीं अंदर से भी साफ रखना जरूरी है. आप अपनी कार में Mini Trash bin को लगा सकते हैं. जिससे आप यूज किए गए टिशू और दूसरी गंदगी को इसमें डालकर अपनी कार को साफ रख सकते हैं. 

Seat Belt Cushion

इन Cushion को इंस्टॉल करना काफी आसान है. ये तब और भी ज्यादा यूजफुल हो जाता है जब आप बच्चों के साथ ट्रैवल कर रहे हो. ये Cushion तकिए की तरह काम करता है और ये सीट बेल्ट मैकेनिज्म पर भी असर नहीं डालता है. 

 

Advertisement
Advertisement