Book My Show की सर्विस रविवार दोपहर को अचानक ठप हो गईं. इसको लेकर कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और दोपहर 12 के आस-पास X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर यह टॉप में ट्रेंड करने लगा. इस प्लेटफॉर्म पर Coldplay की टिकट बुकिंग के साथ ही यह पोर्टल डाउन हो गया. हालांकि कुछ समय के बाद ये सर्विस दोबारा ठीग हो गईं.
कई यूजर्स ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया. हैशटैग #BookMyShow का इस्तेमाल करते हुए कई यूजर्स ने बताया कि वे इस ऐप की सर्विस को एक्सेस नहीं कर रहे हैं. दुनियाभर में आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने अभी इसको कंफर्म नहीं किया है.Book My Show एक बुकिंग प्लेटफॉर्म है. जहां से यूजर्स अपने लिए मूवी, स्पोर्ट्स या फिर किसी लाइव कॉन्सर्ट की बुकिंग कर सकते हैं.
Coldplay एक ग्लोबल म्यूजिक बैंड है. यह पूरी दुनिया में पॉपुलर है. भारत में इस बैंड का टूर अगले साल होने वाला है, जिसकी बुकिंग अभी से शुरू हो रही हैं. भारत में इस बैंड का प्रोग्राम भारत में 9 साल में पहली बार आयोजित होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Samsung का बड़ा धमाका, 15 हजार रुपये सस्ता हुआ ये खास फोन
X प्लेटफॉर्म पर इसको लेकर ट्रेंड टॉप पर करने लगा. #BookMyShow हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कई लोगों ने पोस्ट किया. यहां कई लोगों ने अपनी परेशानी को बताया और कहा कि यह ऐप काम नहीं कर रहा है. इसको लेकर कई मीम्स सामने आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: आधी कीमत में मिल रहा है Samsung का बड़ा Smart TV, Flipkart पर बंपर ऑफर
अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने अपने-अपने अंदाज में इस आउटेज की जानकारी दी. किसी ने इस पर गुस्सा जताया, तो किसी ने इसे बड़े ही मजाकिया अंदाज में लिया. इसके बाद लोगों ने अपने-अपने तरीके से इसको लेकर शेयर मीम्स और इमेज आदि शेयर की.