सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. सुबह-सुबह के समय कई लोगों को कड़कती ठंड का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में ठंडे पानी से नहाना या फिर दूसरे काम करना मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको कुछ सस्ते गीज़र के बारे में बताने जा रहे हैं.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart, Amazon और दूसरे प्लेटफॉर्म पर गीज़र के कई ऑप्शन मौजूद हैं. गीज़र की एक विशाल रेंज मौजूद है, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आती है. आज हम आपको 3 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले गीज़र के बारे में बताने जा रहे हैं.
Orient का फ्लिपकार्ट पर 2999 रुपये में लिस्टेड है. यह एक इंस्टैंट गीज़र है और इसकी कैपिसिटी 5.5 लीटर की है. साथ ही यह 6.5 Bar रेटिंग के साथ आता है.
Flipkart पर Crompton का गीज़र लिस्टेड है. इसकी कीमत 2590 रुपये है. यह गीज़र 3लीटर की कैपिसिटी में आता है. यह एक इंस्टेंट गीज़र है. इसमें कंपनी ने Crompton जेट वॉटर हीटर का यूज़ किया है. इसमें दो लाइट्स रेड और ग्रीन मौजूद हैं.
AO Smith नाम के ब्रांड का भी गीज़र मौजूद हैं, जो 3 लीटर की कैपिसिटी के साथ आता है. यह एक 3KW का इंस्टैंट वॉटर हीटर गीज़र है. इसे बाथरूम या गीज़र में यूज़ किया जा सकता है.
V-Guard ब्रांड का Amazon पर पर 2899 रुपये में गीज़र लिस्टेड है. इसका नाम V-Guard Zio Plus Instant Geyser 3 Litre है. यह एडवांस 4 लेयर सेफ्टी के साथ आती है. यह गीज़र 3000W की पावरफुल हीटिंग के साथ आती है.
Bajaj Splendora नाम का भी एक गीज़र मौजूद है. यह एक 3 लीटर कैपिसिटी के साथ आने वाला गीज़र है. इसमें 3KW के हीट आउटपुट के साथ आता है. यह एक इंस्टैंट वॉटर हीटर गीज़र है. हमने सभी गीज़र की कीमत ऑनलाइन ली है.
ये भी पढ़ेंः बिना सर्विस कराए यूज कर रहे हैं गीजर? हो सकता है हादसा
गीजर में रेटिंग बार का मतलब होता है कि वह गीज़र कितने बार तक के पानी के दबाव को झेलने की काबिलियत रखता है. 8 बार प्रेशर रेटिंग वाले गीज़र, हाई वॉटर प्रेशर वाले इलाकों में उपयोगी साबित होते हैं.