Barbie Movie की पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल सिर्फ मेकर्स ही नहीं बल्कि स्कैमर्स भी कर रहे हैं. दरअसल, हाल ही में एक नया स्कैम सामने आया है, जहां यूजर्स Barbie Movie को Free Download देने का झांसा देकर मासूम लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. ये फ्रॉड यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स से लेकर बैंक डिटेल्स तक सेंध लगा सकते हैं.
एंटी वायरस कंपनी McAfee ने कुछ खास स्कैम्स को चिन्हित किया है, जिसमें से एक बार्बी मूवी स्कैम भी शामिल है. इसमें फेक मूवी डाउनलोड करने का झांसा दिया जाता है. दरअसल, उस डाउनलोड फाइल में खतरनाक मैलवेयर होते हैं. यह मैलवेयर संक्रमित फाइल्स को कंप्यूटर, लैपटॉप, फोन या टैबलेट आदि में इंस्टॉल कर देते हैं, जिसके बाद यह यूजर्स के डिवाइस में मौजूद पर्सनल डेटा से लेकर बैंक अकाउंट में लॉगइन संबंधित डिटेल्स तक पर सेंध लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः 1 लाइक = 70 रुपये, ज्यादा कमाई के चक्कर में हुआ 37 लाख का Scam, कैसे होता है पूरा खेल?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में इस प्रकार के स्कैम का सामने करने वाला दुनिया के टॉप तीन देशों में से एक है. स्कैमर्स भारत में लोगों को मुफ्त बार्बी मूवी डाउनलोड करने का झांसा देकर उन्हें शिकार बना रहे हैं. यह अलग-अलग लैंग्वेंज में मौजूद हैं.
विक्टिम जैसे ही स्कैमर्स द्वारा प्रोवाइड किए गए लिंक पर क्लिक करता है, उसके बाद खतरनाक मैलवेयर के साथ Zip File यूजर्स के फोन में डाउनलोड होनी शुरू हो जाती है. इसके बाद वह डिवाइस से जरूरी डिटेल्स चुरानी शुरू कर देते हैं.
भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बार्बी स्कैम का प्रभाव है. स्कैमर्स दुनियाभर में लोगों को ठगने के लिए बार्बी संबंधित नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. सबसे ज्यादा अटैक अमेरिका में सामने आए हैं. इसके अलावा ब्रिटेन और भारत में इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.