scorecardresearch
 

Apple MacBook Air M4 पर 13 हजार का डिस्काउंट, Amazon पर मिल रही बेस्ट डील

Apple MacBook Air M4 पर इस समय आकर्षक ऑफर उपलब्ध हैं, जिसमें फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर शामिल हैं. 13.6-inch के Liquid Retina डिस्प्ले और M4 प्रोसेसर के साथ ये लैपटॉप वीडियो एडिटिंग, प्रोफेशनल वर्क और स्टडी के लिए परफेक्ट है. कुल मिलाकर, यह डिवाइस पावरफुल फीचर्स और अच्छी बैटरी लाइफ के साथ आता है. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

Advertisement
X
MacBook Air M4 (source: Apple)
MacBook Air M4 (source: Apple)

Apple MacBook Air M4 पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. इस लैपटॉप को आप कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए MacBook Air M4 पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है. ये एक पावरफुल मशीन है, जो वीडियो एडिटिंग से लेकर प्रोफेशन्ल वर्क, स्टडी और दूसरे कामों में आपकी मदद कर सकता है.

इस वक्त MacBook Air M4 पर फ्लैट डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर दोनों मिल रहा है. अगर आप MacBook Air खरीदना चाहते हैं, तो ये अच्छा मौका है. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

कितने में मिल रहा MacBook Air M4? 

MacBook Air M4 को कंपनी ने 99,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. ये कीमत 13-inch डिस्प्ले वाले 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. हालांकि, इस वक्त ये डिवाइस 91,900 रुपये की कीमत पर Amazon पर मिल रहा है. इतना ही नहीं आपको बैंक ऑफर भी मिलेगा, जिससे ये डील और आकर्षक बन जाएगी. 

यह भी पढ़ें: MacBook Air M4 और Mac Studio लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ मिलेगी ऐपल इंटेलिजेंस

ICICI Bank या Axis बैंक कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको 5000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. इस डिस्काउंट के बाद MacBook Air M4 की कीमत घटकर 86,900 रुपये हो जाती है. यानी आप कुल 13 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. 

Advertisement

क्या है MacBook Air M4 में खास? 

MacBook Air M4 में 13.6-inch का Liquid Retina डिस्प्ले दिया गया है. इसमें M4 प्रोसेसर मिलता है, जो ऐपल इंटेलिजेंस फीचर को सपोर्ट करता है. डिवाइस में 12MP का वेब कैमरा मिलता है. डिवाइस मैजिक कीबोर्ड, ट्रैक पैड और टच ID जैसे फीचर्स के साथ आता है. 

यह भी पढ़ें: इन iPad, iPhone और MacBook को ऐपल ने माना ऑब्सोलेट, अब नहीं मिलेगा कोई अपडेट

डिवाइस को पावर देने के लिए 30W का USB टाइप-C पावर एडाप्टर मिलता है. MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट, दो थंडरबोल्ट पोर्ट और वाईफाई सपोर्ट मिलता है. अगर आप अच्छी बैटरी लाइफ वाला एक पावरफुल लैपटॉप चाहते हैं, तो MacBook Air M4 आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement