Apple WWDC 2025 की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय समयनुसार सोमवार रात से शुरू होने वाले इस इवेंट के दौरान कई बड़े ऐलान हुए. इस दौरान कंपनी ने एक न्यू डेडिकेटेड गेमिंग ऐप को पेश किया है. इस गेमिंग ऐप के अंदर कई नए फीचर्स और दोस्तों के साथ गेम खेलने का मौका मिलेगा.
इस गेमिंग ऐप को Apple डिवाइस पर गेमिंग एक्सपीरियंस को सेंट्रीलाइज्ड करने के लिए तैयार किया गया है. यह ऐप गेम के लिए लॉन्चर के रूप में काम करेगा. यहां यूजर्स को कई नए ऑप्शन भी मिलेंगे.
मिलेंगे 5 तरह के टैब्स
Games App में 5 तरह के टैब्स मिलेंगे, जिनके नाम Home, Arcade, Play Together, Library, और Search हैं. Apple Game App के जरिए यूजर्स को कई तरह के फीचर्स और सर्विस मिलेंगी. इसकी मदद से यूजर्स अपने अचीवमेंट को ट्रैक कर सकेंगे और लीडरबोर्ड को देख सकेंगे.
Play Together का फीचर
गेम्स ऐप में सोशल फीचर को भी एड किए हैं, जिसमें एक Play Together टैब को भी शामिल किया गया है. इस टैब की मदद से आप देख सकते हैं कि आपके दोस्त या रिश्तेदार आदि कौन सा गेम खेल रहे हैं और उनको अपने साथ खेलने को इनवाइट भी कर सकते हैं.
देख सकते हैं स्कोर
गेम्स ऐप के अंदर चैलेंज नाम का फीचर भी शामिल किया है, जो स्कोर को दिखाता है. इसकी मदद से आप चेक कर सकते हैं कि दोस्तों की तुलना में आपका क्या स्कोर है.
यह भी पढ़ें: खरीदना है नया स्मार्टफोन? जरूर चेक करें ये चीजें, वरना होगा नुकसान
ऑपरेटिंग सिस्टम के बदल गए नाम
Apple WWDC 2025 के दौरान कंपनी ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के न्यू वर्जन का नाम बदल दिया है. कंपनी ने सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम के पीछे की डिजिट को पूरी तरह से बदल दिया है. नए नाम नए नाम iOS26, WatchOS 26, tvOS26, MacOS26, VisionOS26, iPadOS 26 हैं.
यह भी पढ़ें: Apple का बड़ा ऐलान, आ गया iOS 26, बदल जाएगा iPhone चलाने का तरीका
कंपनी ने iOS26 के साथ न्यू इंटरफेस को भी पेश किया है, जिसका नाम Liquid Glass है. इसकी मदद से यूजर्स को न्यू इंटरफेस एक्सपीरियंस मिलेगा. इसमें यूजर्स आइकन के पीछे के ऑब्जेक्ट आदि को देख सकेंगे. यहां आपको लॉक स्क्रीन पर भी नया इंटरफेस देखने को मिलेगा.