Apple भारत में अपनी नई सर्विस की शुरुआत करने जा रहा है, जिसका नाम ऐपल फिटनेस प्लस है. भारत में इसकी शुरुआत 15 दिसंबर से होगी. वैसे तो ग्लोबल मार्केट में यह सर्विस साल 2020 में शुरू हो चुकी है और अब 5 साल के बाद भारत में ये सर्विस शुरू होने जा रही है.
यह एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है. इसमें 12 अलग-अलग टाइप के वर्कआउट मोड्स मिलते हैं, जिसमें एक योग का भी नाम शामिल है. Apple Fitness Plus के बारे में डिटेल्स में जानते हैं कि कौन-कौन फीचर्स और कंटेंट मिलेगा.
iPhone समेत कई प्रोडक्ट पर चला सकेंगे
Apple Fitness Plus सर्विस का एक्सेस आईफोन, आईपैड और Apple TV पर किया जा सकेगा. इसमें 5 मिनट से लेकर 45 मिनट तक के सेशन मिलते हैं. इसमे एक्सरसाइज को वीडियो के जरिए दिखाया जाता है.
यह भी पढ़ें: सस्ता हो गया Apple का सबसे पतला iPhone Air, बस इतनी रह गई है कीमत
Apple Fitness Plus कंपनी के ईकोसिस्टम पर बेहतर रिजल्ट और एक्सपीरियंस देता है. वर्कआउट के दौरान यूजर्स अगर Apple Watch या AirPods Pro 3 को पहनते हैं तो हार्ट बीट, कैलोरीज संबंधित डिटेल्स को मोबाइल स्क्रीन पर देख सकते हैं.
Apple Fitness+ के खास फीचर्स
यह भी पढ़ें: नकली तो नहीं है आपका स्मार्टफोन? ये सरकारी पोर्टल दिखा देगा पूरा रिपोर्ट कार्ड
Apple Fitness Plus के भारत में प्लान्स
Apple Fitness Plus की शुरुआत 15 दिसंबर से हने जा रही है. यहां मंथली सब्सक्रिप्शन 149 रुपये है और एनुअल प्लान के लिए 999 रुपये खर्च करने होंगे. सबस्क्रिप्शन को परिवार के 5 अन्य सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है.