iQOO भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लेकर आ रहा है. कंपनी हाल में ही अपनी Z-सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और अब कंपनी iQOO Neo 6 को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस फोन को पिछले महीने ही चीन में लॉन्च किया है.
कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में इस हैंडसेट को Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है, लेकिन भारतीय बाजार में यह फोन Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और दूसरी डिटेल्स ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर लीक हो गई हैं.
माय स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐमेजॉन इंडिया के ऐप पर एक पुश नोटिफिकेशन आया है, जिस पर iQOO Neo 6 की लॉन्च डेट की जानकारी मिली है. यह स्मार्टफोन भारत में 31 मई को लॉन्च होगा. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ देखने को मिलेगा.
अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.62-inch का AMOLED FHD+ पैनल मिलेगा, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है. स्मार्टफोन में सेंटर पंच होल कटआउट वाला डिस्प्ले मिलेगा.
हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा. इसमें 12GB तक RAM दिया जा सकता है और 256GB का स्टोरेज मिलेगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी.
इसमें एंड्रॉयड 12 मिलेगा. ऑप्टिक्स की बात करें तो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 64MP का होगा. इसमें OIS का सपोर्ट भी मिलेगा. इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा. फ्रंट में कंपनी 16MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है.
iQOO Neo 6 की कीमत 29 हजार रुपये से शुरू हो सकती है. इसके टॉप वेरिएंट का प्राइस 31 हजार रुपये होगा. टिप्स्टर की मानें तो फोन जून के पहले हफ्ते में सेल के लिए आएगा. स्मार्टफोन की प्राइस और सेल डिटेल्स आधिकारिक रूप से कन्फर्म नहीं हैं.