scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

YouTube कर रहा नए फीचर की टेस्टिंग, पॉपुलर वीडियो ढूंढना ऐसे बनेगा आसान

Youtube
  • 1/6

YouTube एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर से YouTube ऑटोमेटिकली वीडियो टाइटल, डिस्क्रिप्शन, कैप्शन वैगरह को यूजर के नेटिव लैग्वेंज में चेंज कर देगा. ये फीचर फिलहाल English से Portuguese में ट्रांसलेट करता है. YouTube का ये फीचर वेब और फोन ऐप्स दोनों में काम करता है. 

Youtube
  • 2/6

YouTube के इस फंक्शन को लेकर सबकुछ अभी साफ नहीं है. लेकिन ऐसा लग रहा है एक बार इस फीचर के जारी होने के बाद यूजर्स वीडियो को अपने लोकल लैंग्वेज में भी सर्च कर सकता है. इस पर यूजर्स पॉपुलर चैनल के इंग्लिश में लिखे टाइटल को अपनी भाषा में देख सकता है. 

Youtube
  • 3/6

अभी यूजर्स YouTube पर इंग्लिश टैक्सट सर्च करने के बाद भी लोकल लैंग्वेज में रिजल्ट देख सकता है. Android Police की एक रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर को अभी भी टेस्ट ही किया जा रहा है. इसे अभी सेलेक्टेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध करवाया गया है. 

Advertisement
Youtube
  • 4/6

YouTube इसमें और भी कई लैंग्वेज का सपोर्ट ऐड कर सकता है. इसको लेकर YouTube की पैरेंट कंपनी Alphabet ने ऑफिशियली कुछ शेयर नहीं किया है. रिपोर्ट में कहा गया है नया फीचर ट्रांसलेशन पॉपअप के साथ आता है. ये Google Translation AI का यूज करने वाले वेब और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगा. 

Youtube
  • 5/6

इस पॉपअप पर क्लिक करने के बाद वीडियो टाइटल, डिस्क्रिप्शन, कैप्शन वैगरह को यूजर के नेटिव लैग्वेंज में चेंज कर देगा. कंपनी इसमें कई और लैंग्वेज सपोर्ट करने पर काम कर रही है. ये अपडेट उनके लिए काफी उपयोगी होगा जो इंग्लिश नहीं बोलते हैं. 

Youtube
  • 6/6

रिपोर्ट के अनुसार YouTube पर हर महीने इंग्लिश नहीं बोलने वाले 2 बिलियन यूजर्स इस प्लेटफॉर्म का यूज करते हैं. YouTube वेब यूजर्स क्रोम स्टोर पर मौजूद Google Translate एक्सटेंशन का यूज करके फिलहाल टाइटल को ट्रांसलेट कर सकते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement