scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Xiaomi का आज भारत में बड़ा इवेंट, एक साथ 6 नए प्रोडक्ट होंगे लॉन्च

Smarter Living 2022
  • 1/6

Xiaomi भारत में आज यानी 26 अगस्त को अपने Smarter Living 2022 इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. ये एक बड़ा इवेंट होगा. इसमें ना केवल एक-दो बल्कि 6 अलग-अलग प्रोडक्ट्स कंपनी की ओर से लॉन्च किए जाएंगे. इन प्रोडक्ट्स में Mi Notebook, Mi TV 5X, Mi Smart Band 6, नया राउटर, शूज और सिक्योरिटी कैमरा शामिल होंगे.

Smarter Living 2022
  • 2/6

Smarter Living 2022 इवेंट की शुरुआत आज यानी 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होगी. इस वर्चुअल इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग शाओमी के सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए होगी. इवेंट को फैन्स ट्विटर और यूट्यूब के जरिए देख पाएंगे.

Smarter Living 2022
  • 3/6

Mi Notebook की बात करें तो जारी टीजर के मुताबिक ये एयरोस्पेस ग्रेड सीरीज 6 एल्युमिनियम अलॉय बिल्ड के साथ आएगा और इसमें backlit कीबोर्ड मिलेगा. कुछ हालिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि शाओमी Mi Notebook Pro 15 (2021) और Mi Notebook Ultra दो नए मॉडल्स लॉन्च कर सकता है.

Advertisement
Smarter Living 2022
  • 4/6

Mi TV 5X की बात करें तो इसमें Dolby Atmos साउंड के साथ 40W स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे. जारी टीजर से ये भी पता चला है कि इसमें Dolby Vision का सपोर्ट मिलेगा. साथ ही यहां नए पैचवॉल इंटरफेस और गूगल असिस्टेंट दिए जाने की भी उम्मीद है.

Smarter Living 2022
  • 5/6

इसी तरह Mi Smart Band 6 की बात करें तो ये वाटर रेसिस्टेंट बिल्ड और नए टच-सपोर्ट वाले डिस्प्ले के सात आएगा. साथ ही इशमें रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटर भी मिलेगा. शाओमी ने Mi Smart Band 6 को चीन में मार्च में लॉन्च किया था. वहां इसकी शुरुआती कीमत CNY 229 (लगभग 2,600 रुपये) रखी गई थी.

Smarter Living 2022
  • 6/6

Smarter Living 2022 इवेंट  में नए नोटबुक, स्मार्टबैंड और स्मार्ट टीवी के अलावा मी राउटर, शूज और AI पावर्ड सिक्योरिटी कैमरा भी देखने को मिलेगा. इन प्रोडक्ट्स के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है.

Advertisement
Advertisement