scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

ECG और EDA सेंसर्स के साथ Fitbit Charge 5 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Fitbit Charge 5
  • 1/6

Fitbit ने अपना सबसे एडवांस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च किया है. इसे Fitbit Charge 5 नाम दिया गया है. Charge 5 फिटनेस ट्रैकर फिटनेस, स्ट्रेस, हार्ट हेल्थ और स्लीप को ट्रैक करता है. इसमें जरूरी सेंसर्स के तौर पर ECG और EDA सेंसर्स दिए गए हैं. 

Fitbit Charge 5
  • 2/6

EDA सेंसर स्ट्रेस को लेकर आपकी बॉडी के रिस्पांस को मीजर करता है. ये फिंगर के sweat glands में चेंज को नोटिस करके ऐसा करता है. ये डिवाइस पतला है और इसमें AMOLED कलर टच स्क्रीन दी गई है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी 7 दिन चलती है. 

Fitbit Charge 5
  • 3/6

भारत में Fitbit Charge 5 की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. इसमें छह महीने का Fitbit Premium मेंबरशिप भी दिया जाता है. 

Advertisement
Fitbit Charge 5
  • 4/6

इस डिवाइस को भारत में इस साल के अंत तक Fitbit की ऑफिशियल साइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Fitbit Charge 5
  • 5/6

Fitbit Charge 5 में बिल्ट इन GPS, 20-एक्सरसाइज मोड्स, ऑटोमैटिक एक्सरसाइज रिकॉनाइजेशन और V02 मैक्स का एस्टिमेट. प्रीमियम के साथ यूजर्स 200 से ज्यादा वर्कआउट्स सर्टिफाइड ट्रेनर और पॉपुलर ब्रांड्स जैसे डेली बर्न, , barre3, obé और नया हाई एनर्जी वर्कआउट LES MILLS से लिया जाता है. 

Fitbit Charge 5
  • 6/6

Fitbit ने ECG ऐप को भी Charge 5 में लाया है. ये ऐपल वॉच की तरह ही Atrial fibrillation (AFib) को डिटेक्ट करता है. Charge 5 24/7 हार्ट रेट को भी ट्रैक करता रहता है. अगर ये पर्सनल रेंज से नीचे जाता है तो इसको लेकर नोटिस भी भेजता है. इसके अलावा इसमें स्किन टेंपरेचर वेरिएंशन SpO2 भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement