scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Tokyo Olympics 2020 में मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीट को Xiaomi देगा Mi 11 Ultra

Xiaomi Mi 11 Ultra
  • 1/6

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) में मेडल जीतने वाले सभी भारतीय एथलीट को Xiaomi ने Mi 11 Ultra स्मार्टफोन देने की घोषणा की है. ये घोषणा Xiaomi India के MD Manu Kumar Jain ने अपने ट्विटर हैंडल से की. 

Xiaomi Mi 11 Ultra
  • 2/6

Manu Kumar Jain ने बताया कि स्मार्टफोन मेकर ओलंपिक में पदक जीतने के लिए जो धैर्य और समर्पण लेता है, उसे महत्व देता है. इसके लिए Xiaomi सभी भारतीय ओलंपिक मेडल विजेता को धन्यवाद के तौर पर Mi 11 Ultra गिफ्ट करेगा. 

Xiaomi Mi 11 Ultra
  • 3/6

आपको बता दें कि कोरोना संकट काल में हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत ने इतिहास रचा है. इस बार भारत के नाम कुल 7 मेडल हुए हैं, जो अभी तक किसी भी ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इनमें एक गोल्ड मेडल, दो सिल्वर मेडल और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल है.

Advertisement
Xiaomi Mi 11 Ultra
  • 4/6

टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन भारत को मीराबाई चनू ने सिल्वर मेडल दिलवाया था, जबकि ओलंपिक के आखिरी दिन नीरज चोपड़ा ने भारत को गोल्ड मेडल दिलवाया. साल 2008 के बाद पहली बार भारत को ओलंपिक में गोल्ड मेडल मिला है.

Xiaomi Mi 11 Ultra
  • 5/6

Xiaomi Mi 11 Ultra के स्पेसफिकेशन्स 


Xiaomi Mi 11 Ultra में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6.67-इंच QHD+ Super AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इस स्मार्टफोन में काफी बड़ा कैमरा सेंसर दिया गया है. 

Xiaomi Mi 11 Ultra
  • 6/6

इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. रियर कैमरा के मॉड्यूल के पास 1.1-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Advertisement
Advertisement