Vodafone-Idea (Vi) अपने कस्टमर्स को काफी बेनिफिट्स दे रहा है. Vi इन ऑफर्स के जरिए अपने कस्टमर बेस को भी बढ़ाना चाहता है. टेलीकॉम सेक्टर में अभी काफी ज्यादा कम्पटीशन है. इस वजह से ये अपने कस्टमर्स को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें बनाकर भी रखना चाहता है. इसके लिए इसने एक नए प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है.
Vodafone-Idea (Vi) ने 449 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इसमें कंपनी ने अपने पुराने ऑफर प्लान से डबल डेटा देने का ऐलान किया है. यानी इस प्लान में अब यूजर्स को 2GB नहीं बल्कि 4GB डेली डेटा दिया जाएगा.
डबल डेटा के अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और रोज 100 SMS भी यूजर्स को दिए जाएंगे. इस प्लान के साथ वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप Zee5 Premium का भी एक साल का सब्सक्रिप्शन यूजर्स को दिया जा रहा है.
इससे अलावा Vodafone-Idea (Vi) का 699 रुपये वाला प्लान Zee5 Premium के साथ आता है. 299 रुपये वाले प्लान में ओटोटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.
इस प्लान के साथ Binge All Night फीचर को भी ऐड किया है. इससे यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री इंटरनेट का यूज कर सकते हैं. ये फीचर उनके लिए काफी बढ़िया हो सकता है जो देर रात OTT सीरीज या मूवी को देखना पसंद करते हैं.