scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

दुनिया के टॉप 10 अमीरों में से 9 टेक वाले! जानिए कौन हैं टेक्नोलॉजी के बादशाह

10 सबसे अमीर लोगों में से 9 टेक वाले 
  • 1/11

10 सबसे अमीर लोगों में से 9 टेक वाले 

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में पहली पॉजिशन पर Elon Musk हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, मस्क की टोटल नेटवर्थ 472 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 41 लाख करोड़ रुपये) है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के टॉप-10 बिलेनियर की लिस्ट में 9 लोग सिर्फ टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री से जुड़े हैं. (Photo: AFP)

नंबर-1
  • 2/11

Elon Musk की नेटवर्थ 

Elon Musk की नेटवर्थ 472 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. वे अमेरिका में रहते हैं. वे टेस्ला के CEO, X के मालिक और स्पेस एक्स आदि के मालिक हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. (Photo: AI Generated)

नंबर-2
  • 3/11

नंबर-2

ब्लूमबर्ग बिलेनियर की लिस्ट में लैरी एलीसन सेकेंड पॉजिशन पर हैं. उनकी नेटवर्थ 342 बिलियन अमेरिकी डॉलर हैं. वे अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Oracle के फाउंडर हैं. (Photo: Getty Images)

Advertisement
नंबर-3 
  • 4/11

नंबर-3 

Meta CEO मार्क जबरबर्ग बिलेनियर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. उनकी नेटवर्थ 264 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. उन्होंने फेसबुक को शुरू किया था, जो अब Meta Inc में कंवर्ट हो चुकी है. (Photo: AP)

नंबर-4 
  • 5/11

नंबर-4 

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में जेफ बेजोस चौथी पॉजिशन पर है. उनकी नेटवर्थ 252 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. वे Amazon के फाउंडर हैं और यह दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी है. (Photo: Getty images)

नंबर-5 
  • 6/11

नंबर-5 

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की लिस्ट में पांचवी पॉजिशन पर लैरी पेज का नाम है. उनकी नेटवर्थ 233 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. वे गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के को काउंडर हैं. (Photo: Getty Images) 

नंबर-6 
  • 7/11

नंबर-6 

ब्लूमबर्ग के बिलेनियर इंडेक्स में छठवें नंबर पर Sergey Brin का नाम शामिल है. यह गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के को-फाउंडर है. उनकी नेटवर्थ 218 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. (Photo: Reuters)

नंबर-7 
  • 8/11

नंबर-7 

बिलेनियर की लिस्ड में बर्नार्ड अर्नॉल्ट का नाम शामिल है और वह टॉप -10 में अकेले शख्स हैं, जो टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री से नहीं जुड़े हैं. उनकी नेटवर्थ 197 बिलियन अमेरिकी डॉलर है और वह फ्रांस में रहते हैं. (Photo: Getty Images)

नंबर-8
  • 9/11

नंबर-8

बिलेनियर की लिस्ट में आठवें नंबर पर स्टीव बॉलमर का नाम शामिल है. उनकी नेटवर्थ 186 बिलियन अमेरिका डॉलर है. वे दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ हैं. (Photo: Getty Images)

Advertisement
नंबर-9 
  • 10/11

नंबर-9 

बिलेनियर की लिस्ट में नंबर-9 पर जेन्सेन हुआंग का नाम शामिल है. वे एनवीडिया कंपनी के सीईओ हैं. उनकी नेटवर्थ 174 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. उनकी कंपनी कंप्यूटर प्रोसेसर और AI टेक्नोलॉजी की दिशा में काम कर रही है. (Photo: Reuters)

नंबर-10 
  • 11/11

नंबर-10 

बिलेनियर की लिस्ट में दसवें नंबर पर माइकल डेल का नाम शामिल है. वे डेल टेक्नोलॉजीज में सीईओ हैं. उनकी नेटवर्थ 168 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. साथ ही वे एक बड़े इवेस्टर्स भी हैं. (Photo: Getty)

Advertisement
Advertisement