scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp OTP स्कैम: अकाउंट सेफ रखने के लिए आ रहा है नया फीचर

WhatsApp
  • 1/6

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp काफी पॉपुलर है. इस वजह से WhatsApp यूजर्स स्कैमर्स के निशाने पर भी रहते हैं. WhatsApp स्कैम को लेकर यूजर्स काफी चिंतित रहते हैं. कई केस में WhatsApp यूजर्स को अपना अकाउंट का एक्सेस भी खोना पड़ जाता है. अब कंपनी इस तरह के फ्रॉड को खत्म करने पर काम रही है. 
 

WhatsApp
  • 2/6

WhatsApp को वेरिफाई करने के लिए यूजर्स को 6 अंक का वेरिफिकेशन कोड मिलता है. स्कैमर्स इसी बात का फायदा उठाते हैं. वो WhatsApp की ओर बात करने का दावा करके यूजर्स से 6 अंक का कोड हासिल कर लेते हैं. इसके बाद वो यूजर के WhatsApp अकाउंट को एक्सेस कर लेते हैं. 
 

WhatsApp
  • 3/6

अब खबर आ रही है कंपनी इस तरह के फ्रॉड से निपटने पर काम कर रही है. WABeta की एक रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप एक नए फीचर Flash Call पर काम कर रहा है. Flash Call फीचर से यूजर्स का फोन नंबर ऑटोमेटिकली वेरिफाई हो जाएगा. 
 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

जब WhatsApp यूजर्स अपने अकाउंट में लॉगिन करने की कोशिश करेंगे Flash Call से ये आसानी से हो जाएगा. उन्हें किसी ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ेगी. Flash Call के लिए यूजर्स को फोन लॉग की परमिशन ऐप को देनी होगी. इससे उनके फोन नंबर पर WhatsApp वेरिफिकेशन के लिए फ्लैश कॉल आते ही अकाउंट लॉगिन हो जाएगा. 
 

WhatsApp
  • 5/6

इस फीचर को WhatsApp एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.11.7 में देखा गया है. रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर ऑप्शनल हो सकता है. ये यूजर्स के ऊपर डिपेंड करता है वो कॉल लॉग की परमिशन ऐप को देना चाहते हैं या नहीं. 
 

WhatsApp
  • 6/6

WhatsApp ने यूजर्स को स्कैमर्स के कॉल और मैसेज के लिए चेतावनी भी दी है. कंपनी ने उन कॉल और मैसेज का रिप्लाई करने को नहीं कहा है जिसमें कोई व्यक्ति खुद को WhatsApp कस्टमर एजेंट बता कर ओटीपी की डिमांड करता है. वो ओटीपी नहीं देने की केस में अकाउंट डिएक्टिवेट होने की बात करता है. ऐसे स्कैमर्स से यूजर्स को बच कर रहने की आवश्यकता है. 

Advertisement
Advertisement